Two to three feet of water filled in the streets in a quarter of an hour of rain; Trees fall due to strong storm in Deori, sheets are blown | पौन घंटे की बारिश में सड़कों पर भरा दो से तीन फीट तक पानी; देवरी में तेज आंधी चलने से पेड़ गिरे, चादरें उड़ीं

Two to three feet of water filled in the streets in a quarter of an hour of rain; Trees fall due to strong storm in Deori, sheets are blown | पौन घंटे की बारिश में सड़कों पर भरा दो से तीन फीट तक पानी; देवरी में तेज आंधी चलने से पेड़ गिरे, चादरें उड़ीं


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Two To Three Feet Of Water Filled In The Streets In A Quarter Of An Hour Of Rain; Trees Fall Due To Strong Storm In Deori, Sheets Are Blown

भोपाल12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रायसेन में जोरदार बारिश हुई, जिससे सड़कें लबालब हो गईं और आवागमन प्रभावित हो गया।

  • जिले भर में अब तक हो चुकी है 1302.1 मिमी, अब रायसेन में बारिश का कोटा पूरा

गर्मी और उसम से बेहाल हो रहे लोगों के लिए शनिवार का दिन राहत लेकर आया। दोपहर 3 बजे दिन में अंधेरा छाने से शाम जैसी स्थिति बन गई। इसके बाद पौने घंटे तक तेज बारिश होती रही, जिससे शहर की निचली बस्तियों में पानी भर गया। वहीं शहर के मुख्य बाजार स्थित नगर पालिका के सामने वाले रोड पर दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया। रोड पर बारिश का पानी भरा जाने से वाहन चालकों को अपने वाहन निकलना तक मुश्किल हो गया। कई वाहन तो बीच पानी में बंद हो गए, ऐसी स्थिति में इन वाहनों को धक्का मारकर बाहर निकलवाने के लिए मजबूर होना पड़ा ।

पानी में तैरने लगी बाइकें और मोपेड

तेज बारिश के बाद नगर पालिका के सामने बड़ी मात्रा में पानी एकत्रित हो जाता है। शनिवार को भी दोपहर के समय यहां पर ऐसी ही स्थिति बन गई। सड़क पर दो से तीन फीट तक पानी भरा गया। जब इस पानी के बीच से बड़े वाहन निकले तो उसकी हिलोरों से सड़क किनारे खड़े छोटे वाहन पानी में तैरते नजर आए।

बारिश का कोटा पूरा, अब तक 1302.1 मिमी बारिश

जिले में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है । जिले भर में अब तक 1302.1 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि जिले की औसत बारिश का कोटा 1197.1 मिमी है। यह कोटो 18 दिन पहले ही पूरा हो चुका है। अब बारिश तो बोनस के रुप में जिले में हो रह है। हालांकि पिछले साल 19 सितंबर तक 1696.1 मिमी बारिश हो चुकी थी।

देवरी में आंधी से पेड़ गिरे, चादरें उडीं

देवरी में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है। आलीवाडा रोड से मदनपुर नदी तक आंधी और बारिश से कई पेड गिर गए है । घरों की टीन और छप्पर उड़ गया। घुुंअरपुर गांव के रंजीत सिसोदिया की मक्का की फसल तेज हवा के कारण जमीन में लेट गई। जबकि यशवंत लोधी की सोयाबीन की फसल को भी नुकसान पहुंचा है । सारेलाल की मकान की चादर 20 फीट दूर जाकर गिरी, यह शुक्र रहा कि उस टाइम पर कोई नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

0



Source link