नरसिंहगढ़21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- मंडी सचिव ने राज्य शासन का फसल बीमा प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया
शासन की फसल बीमा योजना सिंगल क्लिप वितरण आयोजन शुक्रवार को कृषि उपज मंडी में रखा गया। जिसकी शुरुआत विधायक प्रतिनिधि वीर विक्रम सिंह और एसडीएम अमन वैष्णव ने सरस्वती पूजा और दीप प्रज्वलन के साथ की। मंडी सचिव लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा ने राज्य शासन का फसल बीमा प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया। इसके अलावा मुख्यमंत्री का संदेश भी सभी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुना।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपाई लक्ष्मीनारायण पचवारिया, भाजपा के मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राठौड़, विधायक प्रतिनिधि सुरेश यादव, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भारत सिंह गुर्जर, सुनील वर्मा, दिनेश जाटव, संजय सिसोदिया, अनिल बिहानी, ग्यारसीराम सेन, सैयद तबरेज हुसैन आदि विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद थे। आयोजन में वरिष्ठ व्यापारी केशव बियाणी, कमलेश झंवर,मुकेश गुप्ता, मंडी कर्मचारी सचिन सक्सेना, धनराज सागर, नरेंद्र हिंदल, मुकेश यादव, मानसिंह लोधा, बनवीर वेसले, चंद्रशेखर शर्मा, राकेश माझी, संतोष भिलाला, जगदीश राठौर आदि मौजूद थे। संचालन अखिलेश शर्मा और आभार प्रदर्शन कृषि विभाग के एचके शर्मा ने किया।
0