Woman Dies in Indore Pardeshipura Police Station | महिला की मौत होने पर गाड़ी में शव लेकर थाने पहुंचे परिजन, हंगामा किया तो पुलिस ने चांटे जड़े और थाने में बिठाया, महिला बोली- हम तो सिर्फ प्रमाण-पत्र चाहते थे

Woman Dies in Indore Pardeshipura Police Station | महिला की मौत होने पर गाड़ी में शव लेकर थाने पहुंचे परिजन, हंगामा किया तो पुलिस ने चांटे जड़े और थाने में बिठाया, महिला बोली- हम तो सिर्फ प्रमाण-पत्र चाहते थे


इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

परिजन महिला की मौत के बाद उसकी बॉडी को थाने लेकर आए।

  • परदेशीपुरा क्षेत्र में रहने वाली रीना की मौत के बाद बेटे को जेल से जमानत मिले, इसलिए प्रमाण पत्र लेने आए थे
  • पुलिस के अनुसार, जेल में बंद अमित यादव की मां थी रीना, इसका प्रमाण पत्र चाहिए था, जो हमने दे दिया था

परदेशीपुरा थाने में महिला की मौत के बाद शनिवार को परिजनों ने शव रखकर हंगामा किया। महिला का बेटा किसी अपराध में जेल में बंद है और उसे पैरोल पर छुड़वाने के लिए थाने से एक सर्टिफिकेट चाहिए था, जिसके लिए परिजन थाने पहुंचे थे। यहां पर हंगामा कर रहे परिजनों पर पुलिस ने हाथ उठाते हुए कुछ लोगों को थाने पर बिठा लिया। पुलिस का कहना है कि प्रमाण-पत्र देने के बाद भी वे पुराने मामले को लेकर हंगामा कर रहे थे।

हंगामा करने पर पुलिस ने सख्ती भी बरती।

हंगामा करने पर पुलिस ने सख्ती भी बरती।

यह है मामला
परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली रीना पति राजेंद्र यादव की शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। महिला का बेटा किसी अपराध में जेल में है, जहां पर थाने से यह प्रमाण पत्र चाहिए था, जिससे यह सिद्ध हो सके कि महिला का बेटा जेल में है। इस प्रमाण पत्र के बाद युवक को जेल से पैरोल मिल सके, लेकिन परिजन महिला का शव लेकर ही थाने पर पहुंच गए। परिजनों का आरोप है कि एक प्रमाण पत्र के लिए पुलिस ने हमारे साथ गलत व्यवहार किया।

थाना प्रभारी अशोक पाटीदार के अनुसार, परदेशीपुरा क्षेत्र में शनिवार को रीना पति राजेंद्र यादव की एमवाय अस्पताल में हार्टअटैक से मौत हो गई। महिला का बेटा किसी मामले में जेल में बंद है। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली रीना पति राजेंद्र यादव की शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत वह जेल में बंद अमित यादव की मां है। इसका प्रमाण पत्र हमने उन्हें दे दिया था। इसके बाद पुरानी बात को लेकर उन्होंने स्टाप से अभद्रता की, जिसके बाद हंगामा करने वालों को थाने में बंद कर दिया गया।

परिजन थाने पर प्रमाण-पत्र लेने पहुंचे।

परिजन थाने पर प्रमाण-पत्र लेने पहुंचे।

युवक को महिला और उसकी बेटी ने झूठे केस में फंसाया है
परिचित महिला का कहना है कि राजेंद्र की पत्नी रीना की मौत हो गई है। हम यहां रिपोर्ट लिखाने आए हैं कि उनका बेटा जेल में बंद है। उनके बेटे के खिलाफ मां-बेटी सहित तीन लाेगों ने झूठी शिकायत दर्ज करवाई है। जब भी लड़के को जमानत मिली, लड़की थाने पहुंचकर झूठी शिकायत कर देती है। इस लड़की के कारण ही लड़के की मां की मौत हो गई। वे लोग परिवार सहित लड़के को बहुत ज्यादा प्रताड़ित भी कर रहे हैं। उनका कहना था कि हम यहां आवेदन लेकर आए थे कि जिसकी माैत हुई है, उसका बेटा जेल में बंद है। थाने से यह प्रमाण-पत्र मिल जाएगा तो उसकी जमानत के लिए अर्जी लगाएंगे। जिससे बेटा मां का अंतिम संस्कार कर सके। पुलिस ने जिन्हें थाने पर बंद किया है वे सभी रिश्तेदार हैं।

0



Source link