11 lakh Hanuman Chalisa recital begins | 11 लाख हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन शुरू

11 lakh Hanuman Chalisa recital begins | 11 लाख हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन शुरू


रतलाम19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • पुरुषोत्तम मास को लेकर रतलाम गुरुभक्त मंडल कर रहा आयोजन

पुरुषोत्तम मास में 11 लाख हनुमान चालीसा का पाठ गुरु भक्तों द्वारा शुरू किया गया है। गुरुदेव उत्तम स्वामी जी द्वारा संकल्पित हनुमान चालीसा पाठ 18 सितंबर से प्रारंभ हो गया है। रतलाम गुरु भक्त मंडल ने भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक शीट बनाई है। जिसे प्रत्येक गुरु भक्त मंडल सभी रामभक्तों तक पहुंचा रहा है। शीट में रामभक्त की जानकारी : शीट में नाम, मोबाइल, पता सूचीबद्ध कर भेजना होगा। यह फॉर्म मोबाइल नंबर 92291 92291 पर भी व्हाट्सएप कर सकते हैं। न्यूनतम 11 हनुमान चालीसा पाठ को मानकर रामभक्तों द्वारा किए गए पाठ उक्त शीट में स्वयं पाठ करने वाला दर्ज करें या अधिकृत व्यक्ति दर्ज करें। एक व्यक्ति हनुमान चालीसा के पाठ हेतु श्रृंखला के रूप में अधिकतम रामभक्तों को जोड़ेगा और उन तक शीट पहुंचाएगा। 16 अक्टूबर को शीट संग्रहण का कार्य कर एकत्रित किया जाएगा। हनुमान पाठ घर पर भी किया जा सकता है। गुरु भक्त मंडल के जयेश झालानी ने बताया शीट रतलाम इलेक्ट्रिक स्टोर नाहरपुरा, जे के ज्वेलर्स चांदनी चौक, पुष्पांजलि न्यू रोड़ , साधनाश्री ज्वेलरी तोपखाना व रतलाम के सभी प्रमुख मंदिरों में उपलब्ध है।

0



Source link