Action of reservation of wards on 23 and 24 September | वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई 23 एवं 24 सितंबर को

Action of reservation of wards on 23 and 24 September | वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई 23 एवं 24 सितंबर को


टीकमगढ़एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

जिले की नगर पालिका टीकमगढ़, नगर परिषद कारी, बडागांव (धसान), बल्देवगढ़, खरगापुर, पलेरा, जतारा तथा लिधौराखास में मप्र नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिये) वार्डों का आरक्षण नियम के अंतर्गत वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई 26 दिसंबर 2019 को तथा नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ के वार्डाे के आरक्षण की कार्रवाई 25 जुलाई 2020 को की गई थी। वार्डाें के आरक्षण की कार्यवाही में त्रुटि परिलक्षित होने के कारण आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय द्वारा टीकमगढ़ जिले की नगरीय निकायों के वार्डाें के आरक्षण की प्रक्रिया पुनः कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया है।

जिले की नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ के लिए आरक्षण की कार्रवाई 23 सितंबर 2020 को सुबह 11 बजे से उत्सव भवन में की जाएगी। इसी प्रकार नगर परिषद कारी, बड़ागांव (धसान), बल्देवगढ़, खरगापुर, पलेरा, जतारा, लिधौराखास के लिए आरक्षण की कार्रवाई 24 सितंबर 2020 को सुबह 11 बजे से उत्सव भवन में की जाएगी।

0



Source link