- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- BJP State President And Energy Minister Said Why Did The Project Hang So Much Concern For Development
ग्वालियर5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
विधानसभा उपचुनाव से पहले अंचल के दौरे पर आए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा अंचल के विकास को लेकर की गई चर्चा के बाद भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कुछ सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा कि अब अंचल के विकास की चिंता करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री बताएं कि कांग्रेस सरकार में उन्होंने मुरार नदी सौंदर्यीकरण और चंबल से पानी लाने के प्रोजेक्ट को क्यों लटका दिया था?
इतना ही नहीं अटल एक्सप्रेस वे परियोजना के लिए उनकी सरकार ने क्या किया? ऊर्जा मंत्री ने कहा, कांग्रेस के वचन पत्र में गरीबों को पट्टे देने की बात कही गई थी, लेकिन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उन गरीबों को ही उजाड़ा गया। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर विकास को लेकर लगाए गए आरोपों से नाराज मंत्री का कहना है कि श्री सिंधिया ने तो विकास प्रोजेक्ट को लेकर हमेशा चर्चा की, लेकिन अंचल के विकास के लिए पूर्व मुख्यमंत्री ने कभी समय ही नहीं दिया। कांग्रेस के समय बंद हुए उद्योग: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा, मालनपुर व बानमोर के अधिकांश उद्योग 2003 से पहले उस समय बंद हुए जब प्रदेश में दिग्विजय सिंह की सरकार थी।
0