- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- BJP’s Job Is To Break Coconut On False Promises, We Will Connect Gwalior Chambal With Development: Kamal Nath
ग्वालियर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- कांग्रेस के मंडलम और सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक ली
ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के विकास पर भाजपा को घेरते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि भजपा का काम सिर्फ झूठे वादे कर नारियल फोड़ देने का है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहीं भी कोई भी घोषणा कर देते हैं क्योंकि, उन्हें काम तो करना नहीं होता। सिर्फ जनता को गुमराह करना होता है, ऐसा ही उपचुनाव के लिए किया जा रहा है। ग्वालियर प्रवास के दौरान शनिवार को ग्वालियर व्यापार मेले के फैसिलिटेशन सेंटर में आयोजित कांग्रेस के मंडलम और सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक में कमलनाथ ने कहा कि ग्वालियर के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने कांग्रेस सरकार में जो हमसे मांगा, हमने हाथ खोलकर विकास के लिए दिया। लेकिन वो लोग यहां के विकास को लेकर कोई प्लानिंग ही नहीं कर पाए, तो मैं क्या कर सकता हूं। मगर अब हम ग्वालियर-चंबल संभाग पर खुद होमवर्क करेंगे और मेट्रो सिटीज की तर्ज पर यहां का विकास करेंगे।
उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि नेता कोई भी हो लेकिन उसे चुनाव पोलिंग बूथ पर काम करने वाली टीम ही जीता और हरा सकती है। इसलिए आप सभी लोग खुद को प्रत्याशी मानकर अभी से पोलिंग बूथ स्तर पर चुनाव जीतने की तैयारी करें। इस बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा, सुरेश राजे वरिष्ठ नेता कृष्णराव दीक्षित, सतीश सिकरवार, अलबेल घुरैया आदि भी मौजूद थे। वहीं सतीश सिकरवार व उनके समर्थकों ने शनिवार को सिटी सेंटर से मेला रोड तक कमलनाथ का जगह-जगह स्वागत किया।
अंचल की 4 सीटों पर प्रत्याशी को लेकर समीकरणों का पेंच
मुरैना की 3 और भिंड की 1 सीट पर मंथन
प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट अगले सप्ताह तक आ सकती है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने दो दिन तक ग्वालियर प्रवास पर रहकर ग्वालियर चंबल संभाग के नेताओं को ऐसे संकेत दिए हैं। साथ ही उन्होंने अंचल के 4 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी चयन पर स्थानीय राजनीतिक समीकरणों के पेंच फंसने की भी बात कही है और कहा कि हर पहलू पर मंथन के बाद जल्द ही प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे। शुक्रवार की रात और रविवार की सुबह कमलनाथ से ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना के कांग्रेस नेता व दावेदारों ने मुलाकात की।
जिसमें स्थानीय राजनीतिक समीकरण के साथ इस पर भी चर्चा चली कि हर प्रत्याशी अपने क्षेत्र में कांग्रेस सरकार द्वारा कराए गए कामों को जनता के सामने लाकर बताएगा कि जो मंत्री-विधायक भाजपा में शामिल हुए वे काम को लेकर झूठ बोल रहे हैं। ग्वालियर से रवाना होने से पहले कमलनाथ ने एयरपोर्ट पर भी अंचल के नेताओं से चर्चा की और तैयारियां तेज करने के लिए कहा।
इन सीटों के समीकरण पर विचार
मुरैना जिले की मुरैना, जौरा और सुमावली के अलावा भिंड के मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी चयन को लेकर स्थानीय राजनीतिक समीकरणों पर मंथन चल रहा है। क्योंकि, इन सीटों पर विभिन्न समाज के कांग्रेस नेता दावेदारी कर रहे हैं। इसलिए सर्वे रिपोर्ट आने के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। वहीं जौरा सीट पर कांग्रेस की निगाह भाजपा पर टिकी है कि भाजपा किसे प्रत्याशी बनाती है उसके बाद कांग्रेस अपना प्रत्याशी घोषित करे। वहीं, शनिवार को सुबह डबरा प्रत्याशी सुरेश राजे होटल में कमलनाथ से मिलने पहुंचे।
मुलाकात में सामने से कमलनाथ ने श्री राजे को पहली बार देखा था तो चौंक कर बोले-अच्छा तुम ही हो। ये लड़ाई न्याय की है इसे दमदारी से लड़ना। प्रत्याशी श्री राजे को पहली बार देखने की बात कमलनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस में कहते हुए बताया कि हम मैनेजमेंट से टिकट नहीं बांट रहे।
जेसी मिल मजदूरों का मामला निपटाएंगे
कमलनाथ ने मेला रोड पर मीडिया से हुई अनौपचारिक चर्चा में कहा कि जेसी मिल मजदूरों के लंबित भुगतान और क्वार्टरों की जगह का मालिकाना हक वाला मामला मेरी जानकारी में है। मेरी सुनील शर्मा से बात हुई है और हम सरकार में आने पर इसमें मजदूर परिवारों के हित का निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा, भाजपा सरकार ने 15 साल से मेले में मिलने वाली छूट बंद कर रखी थी, हमने सत्ता में आने के साथ ही छूट देकर मेले की रौनक लौटाई थी।
0