Construction materials scattered on the road in Mahella, will bring trouble | माेहल्लाें में सड़क पर बिखरी पड़ी निर्माण सामग्री, लाेगाें काे परेशानी

Construction materials scattered on the road in Mahella, will bring trouble | माेहल्लाें में सड़क पर बिखरी पड़ी निर्माण सामग्री, लाेगाें काे परेशानी


खिरकिया3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • बाधित हाे रहा ट्रैफिक, महीनाें तक नहीं उठाई जाती सामग्री

शहर के गली व मोहल्लों में निर्माण सामग्री सड़क पर बिखरी पड़ी है। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। किसी भी निर्माण के दौरान सामग्री को सड़क किनारे नहीं रखना चाहिए, लेकिन शहर में प्राइवेट और सरकारी निर्माण कार्यों में इस बात का ध्यान नहीं रखा जाता है। निर्माण कार्य में उपयोगी रेत, गिट्टी, ईंट, लोहा आदि सामग्री सड़क पर बिखेर दी जाती है। नगर परिषद ने सड़क पर निर्माण सामग्री फैली होने को लेकर कभी कोई कार्रवाई नहीं की है। इस कारण भवन मालिक सामग्री को रोड पर फैला रहे हैं। खिरकिया और छीपाबड़ में दर्जनों जगहों पर निजी निर्माण कार्य जारी है। इन निर्माण कार्यों के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक से परिवहन होने वाली सामग्री रोड पर फैला दी गई है। हालांकि कोरोना वायरस के लॉकडाउन के दौरान अभी सरकारी निर्माण कार्यों पर रोक है। लेकिन कार्रवाई के प्रावधानाें की बात करें ताे नप का दल सड़क पर फैली निर्माण सामग्री जब्त कर सकता है। सड़क पर अस्थायी दखल करने वाले व्यक्ति से नप वसूली भी कर सकती है। धारा 34 के तहत सड़क पर रखी सामग्री को जब्त की जा सकती है। सड़क पर निर्माण सामग्री से यातायात बाधित होने की स्थिति में संबंधित व्यक्ति पर जुर्माना भी किया जा सकता है।

भवन निर्माण कार्य की अनुमति के समय हिदायत नहीं देती नगरपरिषद
शहर में मेन रोड सहित गली मोहल्लों में सड़क पर निर्माण सामग्री फैली होने को लेकर नगर परिषद प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। इससे लोगों को निर्माण सामग्री सड़क पर रखने को लेकर कार्रवाई का डर भी नहीं रहता है। कई बार मुख्य बाजार क्षेत्र में निर्माण सामग्री सड़क पर फैली रहती है। इससे 2 और 4 पहिया वाहनों को निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। शहर के लोगों का कहना है कि गली-मोहल्ले में भवन निर्माण कार्य के दौरान सामग्री रोड तक फैलाने से आवागमन बाधित होता है। नप प्रशासन भवन निर्माण कार्य की अनुमति देने के दौरान इसे लेकर मालिक को हिदायत नहीं देता।

भवन निर्माण के दाैरान कई महीनाें तक सड़क पर पड़ी रहती है सामग्री
भवन निर्माण के दाैरान कई महीनाें तक सामग्री सड़क पर पड़ी रहती है। इस कारण लाेगाें की परेशानी भी बढ़ जाती है। शहर में वैसे भी जगह की कमी हाेती है। इस स्थिति में भवन मालिक सड़क किनारे ही सामग्री के ढेर लगा देता है। जब तक भवन का निर्माण पूरा नहीं हाेता, सामग्री पड़ी रहती है। कई बार ताे भवन निर्माण हाेने के बाद भी सामग्री पड़ी रहती है। इसके अलावा भवन बनने के बाद बची हुई सामग्री भी कई माह तक नहीं उठाई जा रही है। नप काे इस ओर ध्यान देना चाहिए, जिससे रहवासियाें और वाहन चालकाें काे परेशानी न हाे।

दुर्घटना का शिकार हाे रहे वाहन चालक
निर्माण कार्यों की सामग्री सड़क पर फैली होने से ट्रैफिक भी बाधित होता है। बाइक चालकों को भी परेशानी होती है। किसी मोहल्ले की संकरी गली में निर्माण सामग्री सड़क पर पड़ी होने से राहगीरों की दिक्कत होती है। इससे अक्सर विवाद की स्थिति भी बनती है।

कार्रवाई करते हैं
सामग्री सड़क पर फैलने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई करते हैं। रोड पर सामग्री फैलाने वाले भवन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने शहर में दल भेजा जाएगा।
-एआर सांवरे, सीएमओ,खिरकिया

0



Source link