Forest rights lease certificate given to tribals, information provided | आदिवासियों काे वन अधिकार पट्टे के दिए प्रमाण पत्र, याेजनाओॆकी दी जानकारी

Forest rights lease certificate given to tribals, information provided | आदिवासियों काे वन अधिकार पट्टे के दिए प्रमाण पत्र, याेजनाओॆकी दी जानकारी


खिरकिया2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • वन उत्सव को लेकर टिमरनी और खिरकिया में हुए कार्यक्रम

वन उत्सव के तहत खंडस्तरीय वनाधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम हुआ। खिरकिया एसडीएम रीता डहेरिया ने कहा कि क्षितिज, जल, पावक, गगन, समीरा पंच रचित यह रचना आदिवासियों की संस्कृति की ओर संकेत देती है। यदि वास्तव में आज धरती का अस्तित्व सुरक्षित है तो यह सिर्फ वनवासियों से ही है। कोविड 19 के चलते सांकेतिक रूप से तीन गांवों के 10 आदिवासियों को वनाधिकार पट्टे के प्रमाण पत्र दिए। एसडीएम ने कहा कि ब्लॉक में कुल 208 आदिवासियों को वनाधिकार पट्टे का लाभ मिला है। जपं अध्यक्ष जगदीश सोलंकी ने कहा कि प्रदेश सरकार वनवासियों के कल्याण के लिए कई योजना चला रही है। भाजपा मंडलाध्यक्ष गोलू राजपूत व महामंत्री सुधीर सोनी ने भी संबोधित किया। नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह, सीएमओ एआर सांवरे, प्रभारी सीईओ अशोक धुर्वे, रेंजर भगवानसिंह वर्मा आदि माैजूद थे। इधर, टिमरनी रैन बसेरा भवन में आदिम जाति कल्याण विभाग व वन विभाग के सहयोग से कार्यक्रम किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष विनीत गीते ने कहा कि भाजपा सरकार जो कहती है, वह करके दिखाती है। आज हर वर्ग के लिए याेजनाएं चलाई जा रही हैं। भाजपा नेता सुनील दुबे व बद्रीनारायणसिंह राजपूत ने भी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। आदिवासी अंचल के 97 पात्र लाेगाें काे पट्टे दिए। कार्यक्रम में एसडीएम एमके बमनाहा, रेंजर डीके मराठा, नीता शाह, आदिम जाति कल्याण विभाग के जेपी धुर्वे, प्रशांत बराह, जपं पंचायत निरीक्षक लखनलाल बिल्लोरे सहित अन्य मौजूद थे।

0



Source link