Investigation of 81 people including three MLAs, report of all negative | तीन विधायकों सहित 81 लोगों की जांच, सबकी रिपोर्ट निगेटिव

Investigation of 81 people including three MLAs, report of all negative | तीन विधायकों सहित 81 लोगों की जांच, सबकी रिपोर्ट निगेटिव


भोपाल21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विधानसभा सत्र के पहले विधायकों व कर्मचारियों की काेरोना जांच की जा रही है। शनिवार को तीन विधायकों सहित 81 लोगों की जांच की गई। इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 21 सितंबर के सत्र से पहले विधानसभा और एमएलए रेस्ट हाउस में कोरोना रैपिड टेस्ट किए जा रहे हैं।

विधायक कमलेश्वर पटेल, केदारनाथ शुक्ल और गिरीश गौतम ने भी एमएलए रेस्ट हाउस में कोराना टेस्ट कराया। शुक्रवार व शनिवार को कुल 121 लोगाें की जांच की गई, उनमें केवल एक ही कोरोना पॉजिटिव मिला है।

0



Source link