Latest News Update, italian open live updates, italian open live, italian open | टॉप सीड सिमोना हालेप 5वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचीं; दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच 11वीं बार अंतिम-4 में

Latest News Update, italian open live updates, italian open live, italian open | टॉप सीड सिमोना हालेप 5वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचीं; दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच 11वीं बार अंतिम-4 में


  • Hindi News
  • Sports
  • Latest News Update, Italian Open Live Updates, Italian Open Live, Italian Open

रोम43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने 5वीं बार सेमीफाइनल में जगह बना ली।

  • यूलिया पुतिन्तसेवा पीठ में चोट के कारण मैच से बाहर हो गईं
  • जोकोविच ने जर्मनी के डोमिनिक कोपफर को हराया

रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप इटैलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। टॉप सीड हालेप कजाखस्तान की यूलिया पुतिन्तसेवा के खिलाफ पहला सेट 6-2 से जीत गई थीं। दूसरे सेट में भी हालेप 2-0 से आगे थीं। तभी पुतिन्तसेवा पीठ में चोट के कारण मैच से बाहर हो गईं और हालेप ने 5वीं बार सेमीफाइनल में जगह बना ली।

स्पेन की गरबाइन मुगुरजा से मुकाबला
अब उनका सामना स्पेन की गरबाइन मुगुरजा से होगा। नौवीं सीड मुगुरजा ने बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 3-6, 6-3, 6-4 से हराया। वहीं, चेक रिपब्लिक की मार्केटा वोंड्रुसोवा ने सेमीफाइनल में जगह बना ली।

तीन सेट में जीते जोकोविच, सेमीफाइनल में रुड से मैच
पुरुष सिंगल्स में दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने जर्मनी के डोमिनिक कोपफर को 6-3, 4-6, 6-3 से हराकर 11वीं बार सेमीफाइनल में जगह बना ली। उनका सामना नॉर्वे के कैस्पर रुड से होगा।

0



Source link