Lightning stopped in the industrial area due to some rain | थोड़ी-सी बारिश में इंडस्ट्रियल एरिया की बिजली बंद हुई

Lightning stopped in the industrial area due to some rain | थोड़ी-सी बारिश में इंडस्ट्रियल एरिया की बिजली बंद हुई


रतलाम14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

थोड़ी सी बारिश के साथ ही इंडस्ट्रियल एरिया की बिजली शनिवार दोपहर 3.35 बजे बंद हो गई। इससे उद्योगों को नुकसान हुआ है। उद्योगपति मुरलीधर अवतानी ने बताया कि सी सेक्टर की बिजली दोपहर 3.35 बजे से ही बंद है। बिजली कंपनी बारिश के पहले हर संडे मेंटेनेंस करती है। बावजूद थोड़ी सी बारिश या तेज हवा चलने के साथ ही बिजली बंद हो जाती है। इससे हमें नुकसान झेलना पड़ता है। सी सेक्टर के साथ ए सेक्टर में भी 15 मिनट तक बिजली बंद रही। जब कंपनी इतना मेंटेनेंस करती है तो आखिर बिजली क्यों बंद हो जाती है। जबकि उद्योगों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने के निर्देश हैं। बावजूद इसका पालन नहीं किया जा रहा है और कभी भी इंडस्ट्रीज एरिया की बिजली बंद हो जाती है।

0



Source link