टीकमगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
गरीब कल्याण सप्ताह अंतर्गत 20 सितंबर को मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्व-सहायता समूहों को ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टीकमगढ़ में जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय उत्सव भवन में सुबह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही जिले की सभी जनपद पंचायतों में तीन प्रमुख स्थानों पर ऋण वितरण कार्यक्रम, क्रेडिट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा जाएगा।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 13 हजार स्व-सहायता समूहों से जुड़े एक लाख 30 हजार से अधिक जरूरतमंद ग्रामीण परिवारों को एक ही दिन में लगभग 200 करोड़ रुपए का ऋण वितरित करेंगे।
0