Memorandum submitted to collector for privatization problem of government bodies | शासकीय निकायों के निजीकरण समस्या के लिए कलेक्टर को ज्ञापन दिया

Memorandum submitted to collector for privatization problem of government bodies | शासकीय निकायों के निजीकरण समस्या के लिए कलेक्टर को ज्ञापन दिया


खंडवा20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मूल निवासी विद्यार्थी संघ ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन गुरुवार काे कलेक्टर को दिया। इसमें शासकीय निकायों के निजीकरण और युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या निराकरण की मांग की। सार्वजनिक संस्थाओं एवं शिक्षण संस्थाओं में रिक्त बैकलॉग पद भरे जाने, निजी संस्थाओं का राष्ट्रीयकरण करने, सार्वजनिक क्षेत्रों का विस्तार कर उद्योगों को बढ़ावा देने सहित अन्य समस्याओं का उल्लेख किया। इस अवसर पर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद उइके, अशोक दमाड़े, बिरजु मसानी, तेजपाल धुर्वे, राजेंद्र कुमरे, अनिल सोमकुंवर, प्रकाश एवं विद्यार्थी संघ के सदस्य मौजूद थे।

0



Source link