भोपाल20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रदेश में सरकारी नौकरी, प्रवेश परीक्षाओं एवं अन्य पाठ्यक्रमों में 27 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से जुड़े संगठन लामबंद हो गए हैं। इन संगठनाें का आराेप है कि 27 फीसदी आरक्षण देने संंबंधी अधिसूचना जारी होने एवं हाईकोर्ट से किसी भी तरह की रोक नहीं होने के बावजूद भी ओबीसी को आरक्षण से वंचित रखा जा रहा है।
प्रदेश की 51 फीसदी ओबीसी आबादी पर अन्याय हो रहे हैं। बैठक में इन संगठनाें के पदाधिकारियाें ने तय किया कि जो दल अपने घोषणा पत्र में ओबीसी की जातिगत गणना कराने की घोषणा करेगा। उपचुनाव में सभी सीटों पर उसी दल के पक्ष में काम किया जाएगा।
बैठक पूर्व महापौर विभा पटेल और अपाक्स प्रमुख भुवनेश पटेल के विद्यानगर स्थित आवास पर हुई। पटेल ने कहा कि सरकार ओबीसी को गुमराह कर रही है। इसके विरोध में पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा के बैनर तले जल्द ही बड़ा आंदोलन करने की तैयारी है।
0