खंडवाएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर गरीब कल्याण सप्ताह मनाया जा रहा है। शनिवार दोपहर 11 बजे से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा भोपाल से प्रसारित सीधा प्रसारण वन अधिकार के पट्टे प्राप्त आदिवासी हितग्राही व अन्य ग्रामीणों ने देखा। पंधाना क्षेत्र के वन मित्र पोर्टल पर 128 स्वीकृत हुए, इनमें से 47 पट्टे जनरेट हुए। पंधाना विधायक राम दांगोरे ने 18 हितग्राहियों को सांकेतिक पट्टों का वितरण किया। इस मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष कंचनबाई मुकेश तनवे, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप जगदने, चुन्नीलाल नेभनानी, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री वीरेंद्र चौरे, दिनेश जायसवाल, हिमांशु प्रजापति, वन अधिकार समिति अध्यक्ष ताराचंद्र खरते, अनुविभागीय अधिकारी चंदरसिंह सोलंकी, तहसीलदार विजय सैनानी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कांतिलाल सोलंकी, मनोज गंगराड़े, गजानन वाघमारे, अजय मालवीया, रवि वर्मा, सूरज कानड़े, शिवराज करोरिया, सुनील खोटे, लक्ष्मण खेड़ेकर आदि माैजूद थे। संचालन ओपी श्रीवास ने किया।
0