Positive rate 11% highest since April; Detection of 7% of population, new cases 393, 7 deaths including doctor, infection doubled | पॉजिटिव रेट अप्रैल के बाद सबसे ज्यादा 11%; जांच 7% आबादी की ही, नए केस 393, डॉक्टर सहित 7 की मौत, संक्रमण दोगुना

Positive rate 11% highest since April; Detection of 7% of population, new cases 393, 7 deaths including doctor, infection doubled | पॉजिटिव रेट अप्रैल के बाद सबसे ज्यादा 11%; जांच 7% आबादी की ही, नए केस 393, डॉक्टर सहित 7 की मौत, संक्रमण दोगुना


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Positive Rate 11% Highest Since April; Detection Of 7% Of Population, New Cases 393, 7 Deaths Including Doctor, Infection Doubled

इंदौर8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो।

  • बाकी अस्पताल फुल, एमटीएच से जा रहे मरीज, 330 में से 145 बेड खाली
  • कंकाल मामले के बाद एक्शन, अब शवों की इंट्री भी होगी

तेजी से फैल रहे कोरोना के 393 नए केस शनिवार को मिले। सात लोगों की मौत हो गई। एमवाय अस्पताल के ईएनटी (नाक, कान, गला) विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. एसके गुप्ता का भी कोरोना निधन हो गया। वे 79 वर्ष के थे। पिछले कुछ साल से वे खरगोन में रह रहे थे। संक्रमण की दर अप्रैल के बाद अब सितंबर में सबसे ज्यादा हो गई है। अप्रैल में ये 20% तक पहुंच गई थी, जो जुलाई से घटना शुरू हुई। अगस्त में 6 तो सितंबर में ये 11.33 % हो गई है। हालत यह है कि अगस्त के 31 दिन में 5802 मरीज मिले थे तो सितंबर के सिर्फ 19 दिन में ही 5875 का आंकड़ा पार हो गया है। अब सरकार का अनुमान है कि सितंबर में इंदौर में 10 हजार से ज्यादा और अक्टूबर में 20 हजार से ज्यादा मरीज सामने आएंगे। इस हिसाब से सितंबर के बचे 11 दिन में 4 हजार मरीज और आ सकते हैं। जिले की 40 लाख आबादी में से 2.68 लाख से ज्यादा यानी 7% लोगों की जांच हो चुकी है। इसमें 19125 मरीज मिले हैं।

प्रति 10 लाख आबादी पर इंदौर में 67 हजार लोगों की जांच हुई है, पूरे मप्र में यह आंकड़ा 21 हजार 676 है।

बेहाल अस्पताल से उठ रहा विश्वासः बाकी अस्पताल फुल, एमटीएच से जा रहे मरीज, 330 में से 145 बेड खाली
भास्कर संवाददाता|इंदौर. ऑक्सीजन लेवल कम है, भर्ती करना जरूरी है, लेकिन इसके बाद भी मरीज रैपिड रिस्पॉन्स टीम और नोडल अफसरों से कह रहे हैं कि एमटीएच अस्पताल में भर्ती न करें। यह हालात नए बने इस अस्पताल में लगातार अव्यवस्थाओं, एक दिन में 14 मरीजों की मौत और परिजन को 9 दिन तक मौत की खबर नहीं देने जैसे मामले सामने आने के बाद बन गए हैं। मरीजों का इस अस्पताल से विश्वास खत्म हो गया है। इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि हमेशा फुल रहने वाले 80 आईसीयू बेड वाले अस्पताल में 65 भरे हैं। जनरल वार्ड में भी ये ही हाल हैं।

^ रजिस्टर में परिजन को किए गए प्रत्येक कॉल का रिकॉर्ड रखते हैं, लेकिन फिर भी व्यवस्था दुरुस्त करेंगे, ताकि मिस कम्युनिकेशन नहीं हो।
-डॉ. पीएस ठाकुर, अधीक्षक एमवायएच

फिर बाजार बंदी… मुख्यमंत्री बोले- स्वेच्छा से बाजार बंद रखने की व्यवस्था करें
प्रदेश में शनिवार को 42 कोविड मरीजों की मौत हुई। 2607 नए संक्रमित मिले। संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में फिर से सप्ताह में स्वैच्छिक बाजार बंद रखने की बात होने लगी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कोरोना स्थिति की समीक्षा के दौरान इसके संकेत दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बाजार सप्ताह में एक या दो दिन स्वेच्छा से बंद हो सकते हैं। इसके लिए जिला क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप व प्रशासन स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए निर्णय कराएगा।

कंकाल मामले के बाद एक्शनः डॉ. बजरंग मर्च्युरी इंचार्ज बने, शवों की इंट्री भी होगी
इधर, एमवायएच की मर्च्युरी में तीन शवों को कई दिनों तक रखकर भूल जाने का मामला सामने आने और संभागायुक्त के एक्शन लेने के बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज और एमवायएच अस्पताल में नए सिरे से व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। डीन डॉ. ज्योति बिंदल ने मर्च्युरी की घटनाओं को देखते हुए फॉरेंसिक विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. बजरंग को इंचार्ज बनाया है। उन्हें शव आने से लेकर संबंधितों को सूचना देना, पीएम करवाने जैसी सारी जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ. बिंदल के मुताबिक, अब कैजुअल्टी में आने वाले शव की रजिस्टर में एंट्री सुनिश्चित करेंगे। सारी व्यवस्थाएं ठीक कर रहे हैं।

फिर बाजार बंदी… मुख्यमंत्री बोले- स्वेच्छा से बाजार बंद रखने की व्यवस्था करें
प्रदेश में शनिवार को 42 कोविड मरीजों की मौत हुई। 2607 नए संक्रमित मिले। संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में फिर से सप्ताह में स्वैच्छिक बाजार बंद रखने की बात होने लगी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कोरोना स्थिति की समीक्षा के दौरान इसके संकेत दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बाजार सप्ताह में एक या दो दिन स्वेच्छा से बंद हो सकते हैं। इसके लिए जिला क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप व प्रशासन स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए निर्णय कराएगा।

0



Source link