Rajput society will help the poor and neglected families | कमजाेर और उपेक्षित परिवाराें की मदद करेगा राजपूत समाज

Rajput society will help the poor and neglected families | कमजाेर और उपेक्षित परिवाराें की मदद करेगा राजपूत समाज


खिरकिया3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राजपूत विकास संगठन खिरकिया, सिराली, रहटगांव, टिमरनी और हरदा ग्रामीण की संयुक्त बैठक शनिवार राजपूत छात्रावास में हुई। समाज के कमजोर और उपेक्षित परिवारों की मदद करने, समाज की कुरीतियों को समाप्त करने व राजनीतिक विषयों पर भी चर्चा की गई। संगठन के सभी तहसील अध्यक्षों ने विचार रखे। संगठन की जिला इकाई गठित करने सुझाव दिए। इस दाैरान राजपूत परिषद खिरकिया के अध्यक्ष विजयसिंह खरबड़िया, तहसील अध्यक्ष गंगाविशन मुनीम, टिमरनी अध्यक्ष मंगलसिह पंवार, सिराली अध्यक्ष अनिल पटेल, रहटगांव अध्यक्ष काशीनाथ छचार, जगदीशसिंह सोलंकी, गोलू राजपूत, हरदा से सूरजसिंह, विजय मौर्य अादि माैजूद थे।

0



Source link