ग्वालियर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
तिघरा बांध में विगत 19 दिन में आधा फीट से ज्यादा पानी कम हो गया। तिघरा बांध का जल स्तर 1 सितंबर को 737.30 फीट पर था जो शनिवार को 736.75 फीट पर आ गया, यानि .55 फीट पानी कम हो गया। सितंबर में कुछ दिन हल्की बरसात हुई, इससे बांध का पानी कुछ दिन स्थिर रहा।
अब मानसून की विदाई लगभग हो चुकी है ऐसी स्थिति में तिघरा बांध को भरने की योजना तैयार की जाएगी। इसके लिए नगर निगम से आगामी दिनों के लिए पानी की मांग मिलने का इंतजार है। एक सितंबर के बाद तिघरा के कैचमेंट क्षेत्र में बारिश न होने से तिघरा का लेवल रुक-रुककर बढ़ा और स्थिर रहा था। अगस्त के अंतिम सप्ताह और सितंबर में बरसात न होने से पेहसारी बांध में भी पानी नहीं आया है और यह दोनों बांध भी 4 फीट और ककैटो बांध लगभग 7 फीट खाली है।
0