- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Two year old Innocent Drowned In A Bucket Full Of Water In Indore; An Accident Occurred While Playing Outside The House
भोपाल25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर की घटना- घर के बाहर खोलते समय वह पानी से भरी बाल्टी में डूब गई। -प्रतीकात्मक फोटो
- छोटे बच्चों के साथ खेलने के दौरान पानी में गिर गई थी बच्ची
इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में दो साल की एक मासूम पानी से भरी बाल्टी में डूब गई। मां पानी भरकर घर लौटी तो उसे बेटी पानी में डूबी मिली। जब तक वे उसे अस्पताल ले जाते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे के दौरान वह बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया।
आजाद नगर थाने के विवेचना अधिकारी किशोर बागड़ी ने बताया कि मूसाखेड़ी के शांति नगर में सोनू प्राइवेट काम करता है। वह अपनी परिवार के साथ रहता है। दोपहर में सोनू काम पर गया हुआ था। उसकी दो साल की बेटी चुनमुन घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी, जबकि उसकी पत्नी घर से कुछ दूरी से पानी भरकर ला रही थी। उन्होंने घर के बाहर एक बाल्टी रखी थी। वे दोबारा पानी के लिए वहां से चली गई। वे पानी भर के लौटी तो चुनमुन बाल्टी में औंधे मुंह पड़ी हुई थी। उन्होंने उसे पानी से निकाला और अस्पताल ले गए, लेकिन तब उसकी मौत हो चुकी थी।
0