भोपाल21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- पीएचई से रिटायर कर्मचारी ने की खुदकुशी
बागमुगलिया कंजर बस्ती में पीएचई के रिटायर्ड कर्मचारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शनिवार सुबह बहू जब उन्हें चाय देने पहुंची तो घटना का पता चला। वहीं, स्टेशन बजरिया में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस को सुसाइड नोट तो नहीं मिला है, लेकिन शुरुआती पड़ताल में पता चला है कि इन दिनों काम ठीक न चलने के कारण वह तनाव में रहते थे। कंजर बस्ती, बागमुगालिया निवासी 65 वर्षीय गंगाराम राठौरिया पीएचई से रिटायर थे। पड़ोस में उनका बेटा-बहू रहते हैं। पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे तक गंगाराम को घर के बाहर घूमते देखा गया। 15 मिनट बाद बहू चाय लेकर उनकी झुग्गी पर पहुंची तो दरवाजा नहीं खुला। एक पड़ोसी ने टीन शेड हटाकर देखा तो गंगाराम फंदे पर लटके नजर आए। इधर, स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र स्थित सेमराकलां में रहने वाले 35 वर्षीय तुलाराम ने फांसी लगा ली।
पेशे से मिस्त्री तुलाराम यहां किराए का कमरा लेकर अकेले रहते थे। उनकी खुदकुशी का खुलासा तब हुआ, जब पड़ोस में रहने वाला बच्चा उनके कमरे के बाहर अपनी गेंद उठाने पहुंचा। करीब तीन साल से उनकी पत्नी अलग रह रही थी। शुरूआती पड़ताल में पता चला है कि लॉकडाउन में काम ठीक न चलने के कारण तुलाराम काफी तनाव में रहते थे। इधर, दोनों ही मामलों में पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है।
0