When mother asked to cut soybean, son went to the sister’s house and hanged | मां ने सोयाबीन काटने को कहा तो बहन के घर जाकर बेटे ने फांसी लगा ली

When mother asked to cut soybean, son went to the sister’s house and hanged | मां ने सोयाबीन काटने को कहा तो बहन के घर जाकर बेटे ने फांसी लगा ली


रतलाम13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रावटी के पास भीमपुरा में मां ने अपने बेटे को मजदूरी के लिए सोयाबीन काटने जाने को कहा तो युवक ने 6 किलोमीटर दूर सेमलखेड़ी में बहन के यहां जाकर फांसी लगा ली। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया। रावटी थाने के एएसआई कमालसिंह बामनिया ने बताया भीमपुरा निवासी 30 वर्षीय हुरतान पिता मांगू भूरिया की की पत्नी डिलीवरी के लिए मायके केसरपुरा गई है। उसके परिवार के लोग सोयाबीन काटने के लिए मजदूरी पर गए थे। मां ने हुरतान को भी सोयाबीन काटने के लिए मजदूरी पर जाने को कहा। हुरतान ने टालमटोल की। डांटने पर भीमपुरा से 6 किलोमीटर दूर ग्राम सेमलखेड़ी में बहन के यहां गया। हाल-चाल पूछकर बहन मवेशी चराने चली गई। शाम को घर लौटी तो हुरतान फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

0



Source link