खंडवा10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- 22 से 24 सितंबर के बीच हल्की बारिश के आसार, फिर विदाई लेगा मानसून
निमाड़ अंचल में इन दिनों गर्मी के मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं गर्मी और उमस से लोग बेहाल हो रहे हैं तो कहीं पर हवा-आंधी व बारिश से परेशानी हो रही है। उमस और गर्मी के बीच शनिवार को ठंडी हवा-आंधी चलने के बाद 10 मिनट तक हुई बारिश से लोगों को राहत मिल गई। शनिवार को बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का सिस्टम विकसित होने से तेज बारिश के अासार दिखाई दे रहे थे, लेकिन हवा ने इसकी काट कर दी। मौसम वैज्ञानिक गुरुदत्त मिश्रा के मुताबिक अगले 4-5 दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। शनिवार को अधिकतम तापमान 31.5 व न्यूनतम 21.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। ये मानसून वापसी के संकेत हैं।
कम दबाव का सिस्टम कराएगा बारिश, ज्यादा असर नहीं
- बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का सिस्टम रविवार से आगे बढ़ना शुरू होगा। यह सिस्टम प्रदेश के कुछ शहरों में बारिश करेगा, लेकिन ज्यादा असरदार नहीं रहेगा। 22 से 24 सितंबर के बीच हल्की व मध्यम बारिश होगी।
- राजस्थान में मानसून वापसी की परिस्थितियां विकसित होने लगी हैं। राजस्थान में बन रहा चक्रवातीय घेरा बंगाल की खाड़ी के निम्न दाब के क्षेत्र को आगे नहीं बढ़ने दे रहा है। इस कारण यह पूर्व मध्य प्रदेश में बारिश करते हुए कमजोर पड़ेगा।
नोल के प्रभाव से हुई बारिश
बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहे चक्रवाती तूफान नोल के प्रभाव से शनिवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हवा-आंधी के साथ बारिश हुई।
0