Auction of agricultural produce in Ghatia sub-division from today | घटि्टया उपमंडी में कृषि उपज की नीलामी आज से

Auction of agricultural produce in Ghatia sub-division from today | घटि्टया उपमंडी में कृषि उपज की नीलामी आज से


उज्जैन43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोयाबीन की कटाई के बाद किसान कृषि उपज मंडी में इसे बेचने के लिए आने लगे हैं। इसी क्रम में सोमवार से घटि्टया उपमंडी की शुरुआत होगी। घटि्टया उपमंडी प्रभारी प्रीतम सिंह चौधरी ने बताया उज्जैन कृषि मंडी से संबद्ध घटि्टया उपमंडी में किसानों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। उनके लिए सुलभ कॉम्प्लेक्स है। मंडी परिसर में दो लाख बोरी गेहूं डंप पड़ा है। इनके बीच नीलामी के लिए व्यवस्थाएं जुटाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा।

0



Source link