उज्जैन6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अनलॉक के 114 दिन बाद अहमदाबाद-दरभंगा के लिए रेलवे क्लोन ट्रेन चलाएगा। इसके पहले 4 जून को अहमदाबाद-दरभंगा के लिए ट्रेन चलाई थी। यह ट्रेन उज्जैन से भी गुजरेगी। मंडल रेल प्रवक्ता के अनुसार गाड़ी संख्या 09465/09466 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक क्लोन ट्रेन- गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद दरभंगा क्लोन ट्रेन 25 सितंबर से प्रति शुक्रवार को अहमदाबाद से और गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा अहमदाबाद क्लोन एक्सप्रेस 28 सितंबर से प्रति सोमवार को दरभंगा से अगले आदेश तक चलाई जाएगी। इस ट्रेन में 12 थर्ड एसी और 4 शयनयान श्रेणी के कोच रहेंगे।
इसमें सभी कोच हमसफर एक्सप्रेस की तरह रहेंगे। इसका किराया भी ज्यादा हो सकता है। इस ट्रेन में कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा है। इसके डिब्बों में मोबाइल चार्जिंग पाइंट के साथ यात्री की सीट पर रोशनी की ऐसी व्यवस्था रहेगी, जिससे वह चाहे तो पढ़ भी सके।
रतलाम मंडल से होकर बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर, अहमदाबाद-पटना और अहमदाबाद- दरभंगा के बीच तीन जोड़ी स्पेशल साप्ताहिक गाड़ियां (क्लोन ट्रेन) चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 09447/09448 अहमदाबाद पटना अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट, गाड़ी संख्या 09465/09466 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल और गाड़ी संख्या 09025/09026 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट क्लोन ट्रेन रतलाम मंडल से होकर गुजरेगी।
0