Create and present projects of interest to active women | सक्रिय महिलाओं की रुचि का प्रोजेक्ट बनाकर प्रस्तुत करें

Create and present projects of interest to active women | सक्रिय महिलाओं की रुचि का प्रोजेक्ट बनाकर प्रस्तुत करें


खरगोन16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गरीब कल्याण कार्यक्रम के तहत रविवार को महिला स्व सहायता समूहों को क्रेडिट कैंप कार्यक्रम हुआ। इसमें जिले के 126 महिला स्व सहायता समूहों को 151 लाख रुपए की सहायता जारी की गई। इस मौके पर कलेक्टर अनुग्रहा पी ने कहा कि यह समय सक्रिय होकर अपने हुनर के माध्यम से विकास की ओर बढ़ने का है। आप इच्छुक व सक्रिय हैं तो घर के आसपास या अपने खेत मे मनरेगा के माध्यम से मुर्गी और बकरी पालन के शेड बनाकर दिए जा सकते हैं। मनरेगा में कृषि के लिए कपिलधारा कूप और फलोद्यान का काम भी कर सकते हैं। कलेक्टर ने महिलाओं की रुचि के अनुसार वे जो काम करना चाहती हैं उनके प्रोजेक्ट तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा। क्रेडिट कैंप के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के लाईव कार्यक्रम में दमोह, देवास, शिवपुरी व भोपाल की महिला स्व सहायता समूहों की अध्यक्षों के संवाद को देखा व सुना। इस दौरान जिपं सीईओ गौरव बेनल, लीड बैंक मैनेजर संदीप मुरुड़कर, एनआरएलएम के ब्लॉक समन्वयक धर्मेंद्र दुबे मौजूद थे।

0



Source link