Distributed loan certificates of 1-1 lakh to 16 groups of the block | विकासखंड के 16 समूहों को 1-1 लाख के ऋण प्रमाण पत्र बांटे

Distributed loan certificates of 1-1 lakh to 16 groups of the block | विकासखंड के 16 समूहों को 1-1 लाख के ऋण प्रमाण पत्र बांटे


खंडवा19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • ब्लॉक के समूहों का कोविड 19 में योगदान सराहनीय रहा

वैश्विक महामारी कोविड 19 में मास्क, पीपीई किट बना कर ब्लॉक के स्व सहायता समूहों का योगदान सराहनीय रहा है।महिलाओं ने स्वास्थ्य विभाग सहित आम नागरिकों को मास्क व पीपीई किट उपलब्ध कराकर आत्म निर्भर बनने के साथ कोरोना से लड़ाई में सहयोग किया है। यह बात रविवार को जनपद पंचायत के सभा कक्ष में सम्पन्न क्रेडिट कैंप को संबोधित करते हुए भाजपा नेता कमल खंडेलवाल ने कहीं। कार्यक्रम को जनपद सदस्य नारायण मांडल, मंडल अध्यक्ष प्रीतम सिंह डोटवा ने भी संबोधित किया। संचालन रंजीत सिंह ने किया। आभार हरिप्रसाद शर्मा ने माना। 16 समूह को ऋण : कार्यक्रम में अतिथियों व जनपद सीईओ प्रवीण इवने ने ग्राम रेवापुर के भीलट बाबा, शिवाजी, संत सेवालाल, संत श्री रविदास, महाकर्म शक्ति, स्व सहायता समूह, सड़ीयापनी के जय माता दी, जय अम्बे आजीविका समूह, देवल्डी के शिव गुरु, खान आजीविका, शक्ति समूह, हथनोरा के जय काली, सात्री पुनर्वास के साई आशीर्वाद, नया बेडियाव नायक आजीविका, काशीपुरा के ओम दिव्य शक्ति समूह को 1-1 लाख रुपए के ऋण स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किए गए।सीईओ इवने ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण वी म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह को स्व रोजगार के लिए राशि स्वीकृत की गई है। इस अवसर पर भाजपा नेता चिंताराम राठौर, अमित यादव व अन्य भी उपस्थित थे।

0



Source link