District SDM on strike for indecency with Chaudhary SDM | चौरई एसडीएम के साथ अभद्रता को लेकर जिले के एसडीएम हड़ताल पर

District SDM on strike for indecency with Chaudhary SDM | चौरई एसडीएम के साथ अभद्रता को लेकर जिले के एसडीएम हड़ताल पर


रायसेन19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • रविवार से ही हड़ताल पर जाने के कारण सरकारी काम होंगे प्रभावित

राज्य प्राशासनिक सेवा संघ की जिला इकाई द्वारा रविवार को कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को ज्ञापन सौंपकर चौरई जिला छिंदवाड़ा के एसडीएम सीपी पटेल के साथ हुई अभद्रता के मामले में कार्रवाई की मांग की गई है। इसके अलावा जिले के सभी एसडीएम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। रविवार को जिला मुख्यालय पर जिले के कई एसडीएम आए और उन्होंने छिंदवाड़ा की घटना को लेकर अपनी नाराजगी जताई। राज्य प्रशासनिक सेवा संघ द्वारा ज्ञापन में कहा गया है कि तहसील चौरई छिंदवाड़ा के सीपी पटेल को ज्ञापन देने के दौरान बंटी पटेल द्वारा अभद्रता कर उनके मुंह पर कालिख पोतने का प्रयास किया गया है और सरकारी काम में बाधा डाली गई है। इस घटना के विरोध में रविवार से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अधिकारी चले गए हैं। हालांकि पहले दिन रविवार होने से हड़ताल का असर दिखाई नहीं दिया, लेकिन आगामी दिनों में हड़ताल रहती है तो आम लोगों के कई कामों में विलंब होने से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में रायसेन एसडीएम एलके खरे, गैरतगंज एसडीएम प्रियंका मिमरोट, डिप्टी कलेक्टर मकसूद अली शामिल हैं। वहीं मप्र राजस्व संघ के बेनर तले राजस्व अधिकारी दो दिन के सामूहिक अवकाश पर हैं ।

0



Source link