Djokovic records 52nd time in final of Masters 1000; While Simona Halep arrives for the third time in women’s singles | जोकोविच रिकॉर्ड 52वीं बार मास्टर्स 1000 के फाइनल में; जबकि महिला सिंग्लस में सिमोना हालेप तीसरी बार पहुंची

Djokovic records 52nd time in final of Masters 1000; While Simona Halep arrives for the third time in women’s singles | जोकोविच रिकॉर्ड 52वीं बार मास्टर्स 1000 के फाइनल में; जबकि महिला सिंग्लस में सिमोना हालेप तीसरी बार पहुंची


  • Hindi News
  • Sports
  • Djokovic Records 52nd Time In Final Of Masters 1000; While Simona Halep Arrives For The Third Time In Women’s Singles

नई दिल्ली14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

4 बार के चैंपियन सर्बिया के जोकोविच ने कैस्पर रुड को 7-5, 6-3 से सीधे सेटों में हराया (फाइल फोटो)

  • चेक रिपब्लिक की प्लिसकोवा ने मार्केटा वोंड्रुसोवा को 6-2, 6-4 से हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई
  • नोवाक जोकोविच ने कैस्पर रूड को सेमीफाइनल में 7-5, 6-3 से हराया

दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच 10वीं बार इटैलियन ओपन के फाइनल में पहुंच गए। 4 बार के चैंपियन सर्बिया के जोकोविच ने कैस्पर रुड को 7-5, 6-3 से हराया। टॉप सीड जोकोविच रिकॉर्ड 52वीं बार मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे। उन्होंने स्पेन के राफेल नडाल (51) को पीछे छोड़ा। उनका सामना कनाडा के डेनिस शापोवालोव और अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

श्वार्ट्जमैन ने 9 बार के पूर्व चैंपियन नडाल को लगातार सेट में 6-2, 7-5 से हराया। नडाल श्वार्ट्जमैन से करिअर में पहली बार हारे। वहीं, महिला सिंगल्स का फाइनल टाॅप सीड सिमोना हालेप और डिफेंडिंग चैंपियन कैरोलिना प्लिसकोवा के बीच होगा। रोमानिया की हालेप ने गरबाइन मुगुरजा को 6-3, 4-6, 6-4 से हराकर तीसरी बार और चेक रिपब्लिक की प्लिसकोवा ने मार्केटा वोंड्रुसोवा को 6-2, 6-4 से हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई।

0



Source link