Farmers, cattle ranchers and fishermen will get loans | किसान, पशुपालक और मत्स्य पालकों को मिलेगा ऋ ण

Farmers, cattle ranchers and fishermen will get loans | किसान, पशुपालक और मत्स्य पालकों को मिलेगा ऋ ण


खरगोन16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गरीब कल्याण सप्ताह में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक 800 करोड़ के ऋण उपलब्ध कराएगी। प्रबंध संचालक एके जैन ने बताया कि किसान, पशुपालक व मत्स्य पालकों को क्रेडिट कार्ड, ऋण राशि व सहकारी बैंक व समितियों से यह मदद मिलेगी। 22 सितंबर को मुख्यमंत्री के वेब प्रसारण का जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम होगा। मुख्य अतिथि सांसद गजेंद्रसिंह पटेल व विशेष अतिथि पूर्व राज्यमंत्री बालकृष्ण पाटीदार, राजेंद्रसिंह राठौर रणजीतसिंह डंडीर आदि होंगे। जिले के 75 हजार किसानों का पंजीयन किया गया है। बैंक की 40 शाखाओं, 128 प्राथमिक कृषि साख संस्थाओं, 580 सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों, 80 उपार्जन केंद्रों व 450 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था की गई है।

0



Source link