Father dies during son’s funeral | बेटे के अंतिम संस्कार के दौरान पिता ने तोड़ा दम

Father dies during son’s funeral | बेटे के अंतिम संस्कार के दौरान पिता ने तोड़ा दम


खरगोन15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर गोगावां के गुवाड़ी में बेटे व पिता की मौत एक ही दिन हुई। यहां बेटे की मौत के सदमें में पिता ने भी दम तोड़ दिया। किसान राजेश बोर्डिया (50) को शुक्रवार को अचानक नहाने के दौरान ठंड लगी। इसके बाद परिजन उन्हें जिला अस्पताल लाए। यहां से इंदौर रैफर किया। इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक शरीर में खून का सप्लाय नहीं होने से मौत हुई। दोपहर में माकड़खेड़ा घाट पर अंतिम संस्कार क्रिया चल ही रही थी कि मोबाइल पर सूचना मिली कि राजेश के पिता सेवानिवृत्त पशु चिकित्सक शिवराम बोर्डिया (80) ने भी दम तोड़ दिया। बेटे की मौत का पिता सदमा सहन नहीं कर सके। अंतिम संस्कार के बाद परिजन व समाजजन घर लौटे। सोमवार को शिवराम बोर्डिया का अंतिम संस्कार होगा। समाजजनों ने बताया कि पिछले साल 22 जुलाई को राजेश बोर्डिया के बेटे की दुर्घटना में मौत हो गई थी। सालभर के अंदर तीन लोगों की मौत हो गई।

0



Source link