नागदा5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शहर में बीते दो दिनों से बारिश का दौर जारी है। कैचमेंट एरिया में बारिश से चामुंडा माता मंदिर के शिखर तक पानी पहुंच गया है। सीजन में चौथी बार मंदिर के शिखर तक चंबल का पानी पहुंचा है। इसके पहले 22 अगस्त काे माता मंदिर के शिखर तक पानी आया था। रविवार काे शहर में लगभग 1 इंच बारिश हुई। इसके साथ कुल बारिश का आंकड़ा 37.95 इंच पहुंच गया, जाे औसत बारिश से 1 इंच से अधिक है।
जीवाजी वैद्यशाला अधीक्षक डॉ. आर.पी. गुप्ता ने बताया बंगाल से आ रहे मानसून सिस्टम से प्रदेश में बारिश हो रही है। आगामी दिनों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। बारिश की फॉरकास्टिंग भोपाल से की जा रही है। बता दें कि चंबल पर अमलावदिया बीका, पिपलाैदा बागला, नायन व हनुमान पाले पर डेम बना हुआ है। चाराें डेम ओवरफ्लाे हाेकर बह रहे हैं।
समिति की एक बार भी नहीं हुई बैठक, पंचायतों के काम कागजाें पर ही चल रहे
नागदा | जनपद पंचायत का कार्यकाल समाप्त हाेने पर शासन द्वारा प्रशासनिक समिति बनाई गई थी, ताकि जनपद पंचायत का कार्य सुचारू रूप से आगामी चुनाव तक चल सके। इसके लिए जनपद पंचायत अध्यक्ष काे प्रधान और जनपद सदस्यों काे समिति सदस्य के रूप में शामिल किया था। उसके बाद भी समिति सिर्फ कागजों में नाममात्र की रह गई है। वजह जनपद पंचायत के जिम्मेदाराें द्वारा प्रशासनिक समिति की काेई बैठक पिछले 6 माह से आयाेजित ही नहीं की गई है। इस वजह से पंचायताें में निर्माण कार्य रामभराेसे ही चल रहे हैं। किस क्षेत्र में कितना काम हुआ है, यह किसी काे पता तक नहीं है।
जनपद सदस्य कला भीमराज मालवीय ने बताया कि आगामी चुनाव तक प्रशासनिक समिति बनाने का उद्देश्य ही पंचायताें के निर्माण कार्य और जनपद पंचायत के कार्याें पर नियंत्रण के लिए बनाई गई थी, लेकिन पिछले 6 माह से काेराेना संक्रमण काे लेकर काेई बैठक आयोजित नहीं की गई। इससे पंचायत अपनी मनमानी कर निर्माण कार्य कर रही है। इससे ग्रामीणाें काे परेशानी हाे रही है, लेकिन उनकी शिकायत सुनने वाला काेई नहीं है। जनपद पंचायत काे अब प्रशासनिक समिति की बैठक काे आयोजित करना चाहिए।
0