Glass cabins made at the police station after the policemen got positive | पुलिसकर्मियाें के पाॅजिटिव हाेने के बाद थाने पर बनाए कांच के कैबिन

Glass cabins made at the police station after the policemen got positive | पुलिसकर्मियाें के पाॅजिटिव हाेने के बाद थाने पर बनाए कांच के कैबिन


मनावर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

क्षेत्र में बढ़ते कोरोना प्रभाव एवं ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने को लेकर पुलिस थाना मनावर में व्यापक तैयारियां की गई हैं। थाने के अंदर कांच के कैबिन बनाए गए हैं। जिससे जनता और कार्यरत पुलिसकर्मी के बीच सोशल डिस्टेंस बना रहे हैं। जिससे वे आसानी से अपना कार्य कर सकें। थाना प्रभारी के कैबिन में भी कांच का बाक्स लगाया गया है ताकि मिलने वाले सभी दूरी बनाकर बैठे।

पूर्व में कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी बृजेश कुमार मालवीय द्वारा यह व्यवस्था की गई है। जिससे थाने में कार्यरत पुलिसकर्मी एवं अधिकारी सुरक्षित रूप से कार्य कर रहे हैं। जिले में शायद मनावर पहला थाना होगा जहां पर इस प्रकार की सुविधाएं जुटाई गई हैं।

0



Source link