In the accident, the bike collides, the death of Nana and grandson | हादसे में दाे बाइकाें की टक्कर, नाना और नाती की मौत

In the accident, the bike collides, the death of Nana and grandson | हादसे में दाे बाइकाें की टक्कर, नाना और नाती की मौत


  • Hindi News
  • In The Accident, The Bike Collides, The Death Of Nana And Grandson

जावरा9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

झाला चौराहे पर रविवार सुबह दो बाइक की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक बाइक पर सवार व्यक्ति, उसकी बेटी व नाती गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें रतलाम ले जाया गया, जहां व्यक्ति और नाती की मौत हो गई। इस घटना के बाद नागरिकों ने स्‍पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर जावरा सैलाना मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। जो तहसीलदार के आश्वासन के बाद खोला गया। जानकारी के अनुसार खानपुरा, मंदसौर निवासी सुधा पति मुकेश अपनी बेटी नम्रता उर्फ चीनू (11) व पिता रमेश पिता रतनलाल (65) निवासी लुहारी के साथ बाइक से शेरपुर रिश्तेदारी में जा रहे थे। नवीन बस स्टैंड की ओर से बाइक पर छत शंटिंग के तराफे लेकर आ रहे एक व्‍यक्ति ने आगे से टक्‍कर मार दी। दुर्घटना में रमेश तथा चीनू को गंभीर चोट आई। घायलों को तत्‍काल सामुदायिक केन्द्र पर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति होने पर दोनों को रतलाम के जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया जहां उनकी मौत ही गई। परिजन ने बताया कि परिवार में गमी होने पर सुधा बेटी नम्रता के साथ पिता के घर लुहारी आई थी। यहां से शेरपुर में सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। मर्ग डायरी के बाद कार्रवाई करेंगे : उपनिरीक्षक महेंद्रसिंह चौहान ने बताया घटना के बाद घायलों को सीधा रतलाम भेज दिए जाने से प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। रतलाम से मर्ग डायरी प्राप्‍त होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।



Source link