Indore Coronavirus Covid-19 Norms Violation News Updates; Police Case Against Band Including Groom | जवाहर मार्ग पर बैंड बाजे से निकाल रहे थे बाना, पुलिस ने दूल्हे सहित बैंड वाले पर किया केस दर्ज

Indore Coronavirus Covid-19 Norms Violation News Updates; Police Case Against Band Including Groom | जवाहर मार्ग पर बैंड बाजे से निकाल रहे थे बाना, पुलिस ने दूल्हे सहित बैंड वाले पर किया केस दर्ज


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Indore Coronavirus Covid 19 Norms Violation News Updates; Police Case Against Band Including Groom

इंदौर32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इस प्रकार से बिना परमिशन के बैंड बाजे के साथ बाना निकाला जा रहा था।

  • जवाहर मार्ग पर बैंड बाजे के साथ बाना निकालने की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची थी

कोरोना काल के दौरान भी लोग नहीं मान रहे हैं। प्रशासन ने शादी में सीमित संख्या में लोगो को शामिल होने की अनुमति दी है, लेकिन कुछ लोग इसमें भी नियम तोड़ देते हैं। ऐसे ही जवाहर मार्ग पर बैंड बाजे के साथ बाना निकाला गया। उसमें सारे नियमों को तोड़ दिया गया। यह जानकारी मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। दूल्हे सहित बैंड बाजे वाले के खिलाफ केस दर्ज कर दिया।

छत्रीपुरा टीआई पवन सिंघल के अनुसार पुलिस ने बैंड संचालक परसराम और सुप्रदीप पिता गंगाराम मराठा निवासी मोती तबेला, बैंड गाड़ी चालक राहुल पिता किशन सोलंकी निवासी अलवसा और कार्यक्रम आयोजन कर्ता यानी दूल्हे नवीन करोसिया निवासी राजमोहल्ला एच कॉलोनी के खिलाफ उल्लंघन का केस दर्ज किया है।

टीआई के अनुसार सूचना मिली थी की कुछ लोग बिना अनुमति के बाना निकाल रहे हैं। इस पर टीम जवाहर मार्ग स्थित नेमा कुल्फी वाले के सामने पहुंची। वहां पर बैंड से बाना निकल रहा था। पुलिस ने तत्काल बैंड बाजा जब्त किया। फिर मुख्य आऱोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

0



Source link