- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Narottam Mishra | Madhya Pradesh Coronavirus Cases And News Update; Narottam Mishra Stay Alert Advice Amid COVID And Lockdown
भोपाल27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगेगा।
- एक दिन पहले भोपाल में कलेक्टर ने रात में लोगों के निकलने पर बंदिश लगा दी
- मंत्री ने कहा- लॉकडाउन के कारण उसके दुष्परिणाम भी हम सब झेल चुके हैं
मध्य प्रदेश में अब लॉकडाउन नहीं लगेगा। कोरोना से बचने के लिए लोगों को अब सावधानी के साथ प्रतिदिन इसकी आदत डालनी होगी। यह कहना है गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का। उन्होंने कहा कि कोरोना बढ़ रहा है। अभी लॉकडाउन का कोई विचार नहीं है। हां, एक दर्जन से ज्यादा मंत्री संक्रमित हो चुके हैं। करीब 30 से ज्यादा विधायक भी संक्रमित निकल चुके हैं। सभी को अपना ध्यान रखना होगा। हमें इसके साथ रहने की आदत डालनी होगी। कोरोना की छाया में सावधानी का नाम बुद्धिमानी है।
गृह मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन कोई स्थायी निदान नहीं है। इसके दुष्परिणाम भी हम झेल चुके हैं। लोगों को अब इसके साथ ही चलने की आदत डालनी होगी। उन्होंने कहा कि हमारे एक विधायक तो दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
ऐसे में यह हम सबको समझना होगा। अभी संक्रमण खत्म नहीं हुआ है। इसकी गंभीरता को जानना और पहचानना सभी को जरूरी है। अपनी-अपनी जिम्मेदारी से कोरोना के साथ रहने की आदत डालनी होगी। क्योंकि यह लंबे समय तक चलने वाला है। ऐसे में जितना हम सावधानी रखेंगे, उतनी ही इससे दूर रहेंगे। दूसरी की बातों में आकर लापरवाही न बरतें। अब लॉकडाउन नहीं किया जाएगा।
0