- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- No Heavy Rain For Two Days, Yet Flood In Shipra, Small Bridge Including Temple Of Ramghat Inundated
उज्जैन2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शिप्रा नदी में शनिवार शाम से पानी बढ़ना शुरू हुआ था। रविवार सुबह रामघाट सहित नदी के घाट पर बने मंदिर डूब गए। छोटे पुल से भी लगभग पांच फीट ऊपर तक नदी का पानी बहता रहा।
शहर में दो दिनों से तेज बारिश नहीं होने के बावजूद शिप्रा में बाढ़ आ गई है। उज्जैन के आसपास के इलाकों में हुई तेज बारिश और देवास डेम के गेट खोलने से कारण बाढ़ की स्थिति बनी है। रविवार को रामघाट सहित अन्य घाटों पर बने मंदिर डूब गए। रविवार शाम तक भी छोटे पुल से 5 फीट ऊपर पानी बहता रहा। पहले से ही लबालब चल रहा गंभीर डेम पानी बढ़ते ही ओवरफ्लो हो गया। शनिवार रात से ही गेट नंबर-3 को खोलना पड़ा। रविवार को भी पूरे दिन एक गेट एक मीटर तक खुला रखा गया।
फिर बारिश का अनुमान
बंगाल की खाड़ी में बने एक सिस्टम और निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण अगले दो-तीन दिनों में फिर से बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने सोमवार को शहर सहित उज्जैन जिले में कहीं-कहीं बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है।
तहसीलों में बारिश : सबसे ज्यादा बड़नगर में, सबसे कम घट्टिया में

0