Police raided 7 influential people, did not name 22 thousand seized | पुलिस ने दबिश देकर 7 रसूखदारों को धरा, 22 हजार जब्त पर नाम नहीं बताए

Police raided 7 influential people, did not name 22 thousand seized | पुलिस ने दबिश देकर 7 रसूखदारों को धरा, 22 हजार जब्त पर नाम नहीं बताए


रतलाम20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • डालूमोदी बाजार में यादव रेस्टोरेंट पर चल रहा था जुआ

डालूमोदी बाजार चौराहा से रविवार रात 7 जुआरी पकड़ाए। ये चौराहे पर स्थित यादव रेस्टोरेंट की ऊपरी मंजिल पर बैठकर जुआ खेल रहे थे। माणकचौक पुलिस के अचानक दबिश देने पर कोई भी भाग नहीं पाया। मौके पर तलाशी लेने पर 22 हजार से ज्यादा की नकद राशि और ताश पत्ती भी जब्त की गई है। जो जुआरी पकड़ाए हैं, उसमें कुछ राजनीति से जुड़े तो कुछ रसूखदार हैं। ऐसे में नाम का खुलासा नहीं हो पाया। घटना शाम 7.30 बजे की है। पहले एक पुलिस की गाड़ी आई। उसमें से सिविल ड्रेस पहने दो-तीन पुलिसकर्मी उतरकर ऊपर गए। थोड़ी ही देर बाद बल के साथ एक और पुलिस की गाड़ी पहुंची। अचानक पुलिस की कार्रवाई देख चौराहे पर सरगर्मी तेज हो गई। कुछ देर बाद ऊपर से तीन-चार पुलिसकर्मी 7 से 8 लोगों काे लेकर उतरे। सीधे गाड़ी में बैठाया और थाने ले गए। माणकचौक थाना प्रभारी अय्यूब खान ने बताया कुछ लोगों को पकड़ा है। वहां से 22 हजार से अधिक की नकद राशि के अलावा ताशपत्ती भी जब्त की गई है। जांच चल रही है।

सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़े हो सकते हैं नेता

प्रत्यदर्शियों के अनुसार रेस्टोरेंट के ऊपर से पुलिस ने जिन लोगों को पकड़ा है, उनमें कुछ सत्ताधारी पार्टी के नेता, तो कुछ बड़े व्यापारी और रसूखदार भी हैं। पुलिस को इन्हें ले जाते देख चौराहे पर खड़े कुछ लोगों ने आलाकमान को जानकारी दी। कार्रवाई की जानकारी मुख्यालय से होकर एसपी कार्यालय तक पहुंची। इसके बाद मामले को दबाने के जतन शुरू हो गए। संभवत: पुलिस सोमवार को खुलासा कर सकती है।

0



Source link