Residents of 2 wards, waiting for road for 10 years | 10 साल से रोड का इंतजार कर रहे 2 वार्डों के रहवासी, धूल-कीचड़ व गड्ढे बने आफत

Residents of 2 wards, waiting for road for 10 years | 10 साल से रोड का इंतजार कर रहे 2 वार्डों के रहवासी, धूल-कीचड़ व गड्ढे बने आफत


मंदसौर13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • 2 साल पहले दो बार परिषद ने पास किया, डेढ़ साल पूर्व टेंडर हुआ फिर भी काम चालू नहीं

नगर के 2 वार्डवासी 10 साल से रोड नहीं बनाने से परेशान हैं। लोगों को गर्मियों में धूल-मिट्टी तो बारिश में कीचड़ का सामना करना पड़ता है। गड्ढे होने से मोटरसाइकिल सवार आए दिन गिरते नजर आते हैं। इन सब समस्याओं के बावजूद आज तक रोड नही बना है। जबकि नगर परिषद द्वारा होने वाली बैठक में यह रोड दो बार पास किया गया। फिर डेढ़ वर्ष पूर्व टेंडर ठेका भी हो गया लेकिन रहवासी आज तक बनने का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक माली मोहल्ला, शीतला माता मंदिर से अंजुमन चौक एवं अंजुमन चौक से बोलिया रोड तक डामर रोड डेढ़ वर्ष पूर्व स्वीकृत हो गया था। एक किलोमीटर लंबा रोड नहीं बनने के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रहवासियों का कहना है कि हर वर्ष नगर परिषद बारिश के समय में मिट्टी डालती है लेकिन बारिश के चलते कीचड़ हो जाता है और गड्ढे हो जाते हैं। इससे मोटरसाइकिल चालक तो गिरते ही हैं, घरों पर भी कीचड़ हो जाता है। कई बार पार्षद सहित नगर परिषद अधिकारियों को कह चुके हैं लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। जबकि बीते 5 वर्षों में नगर की छोटी-छोटी गलियों में सीसी रोड बन चुके हैं। इधर जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे। ठेकेदार हफीज खान ने बताया 15 साल पहले पत्नी पार्षद थी, इस दौरान रोड बना था। इसके बाद पेयजल के लिए दो बार पाइप लाइन डल चुकी है। रोड पूरी तरह खुद गया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। बारिश होने के कारण निर्माण कार्य बंद था ^टेंडर ठेका हो चुका है, ठेकेदार से बात की थी। बारिश के कारण डामरीकरण बंद है। जल्द रोड निर्माण शुरू करवाएंगे। विनोद पोरवाल, इंजीनियर नगर परिषद, गरोठ

0



Source link