- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- The Staging Of Shri Dhanush Ramlila Sadar Will Also Be Done Daily After The Postponement Of The Crown Worship.
जबलपुर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- महामारी से मुक्ति दिलाने के लिए आचार्य करेंगे श्रीराम रक्षा स्तोत्र का पाठ
श्री धनुष यज्ञ रामलीला समिति सदर की गत रात्रि एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें कोविड-19 की सुरक्षा संबंधी जारी गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखते हुए समिति सदस्यों द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसमें बताया कि इस वर्ष रामलीला मंचन को विराम दिया गया है। प्रतिवर्ष अनुसार मुकुट पूजन का कार्यक्रम रामलीला मैदान में ही किया जाएगा, साथ ही प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक रामायण पाठ किया जाएगा। इस महामारी से सम्पूर्ण विश्व को जल्द से जल्द निजात मिल सके इसके लिए ब्राह्मणों द्वारा श्रीराम रक्षा स्तोत्र का पाठ किया जाएगा, साथ ही साथ निर्णय लिया गया कि प्रशासन के सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। बैठक में समिति के अध्यक्ष सीताराम कुरचानिया, सचिव मधुर तिवारी, व्यवस्थापक अभिषेक चौकसे चिंटू, नरेश तिवारी, एचडी चौबे, प्रणव अवस्थी, अभय नायडू, प्रवीण सोनी, प्रकाश सोनी आदि की उपस्थिति रही।
संत के माध्यम से हो सकती है भगवंत की प्राप्ति
मान की स्थिरता से ही परमात्मा का दर्शन संभव होता है, जीवन में जब सर्व के ज्ञान का प्रकाश हो जाए तो ही परमात्मा की कृपा प्रारंभ होगी। संत के माध्यम से भगवंत की प्राप्ति हो सकती है। उपरोक्त उद्रगार साकेतधाम में आयोजित सुंदरकाण्ड प्रवचन माला में स्वामी गिरीशानंद सरस्वती ने व्यक्त किये। महाराज जी ने बताया कि माता पार्वती, सती-शिव के माध्यम से जीवन की प्रत्येक समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। संसार पर काम प्रहार करता है। कामवासना नेत्र के माध्यम से प्रहार करती है। काम व्यक्ति को अंधा बना देता है लेकिन शिव को काम आएगा तो नेत्र खोलेंगे और काम जल जाएगा। काम के जीवन में मर्यादा नहीं है।
महाराज जी ने कहा कि मनन और उन्हें ग्रहण करने का प्रयत्न करना और उस पथ पर अग्रसर होने की चेष्टा करना। सच्चे शिव के उपासक वही हैं जो अपने मन में स्वार्थ की भावना को त्यागकर परोपकार की मनोवृत्ति को अपनाते हैं। कोरोना काल के कारण साकेत धाम परिसर में भक्तों का आना प्रतिबंधित है। ऑनलाइन प्रसारण से वे प्रवचन का आनंद ले सकते हैं। भगवान रामेश्वरम महादेव एवं महाराज जी का पूजन तुषार मेहता, मनीष दुबे, विवेक पाठक, दीपक शर्मा, केके चतुर्वेदी, एसके चौरसिया, रमेश नवेरिया आदि ने किया। पूजन पंडित रोहित दुबे, पंडित सौरभ दुबे ने सम्पन्न कराया।
हजरत मशीन वाले बाबा का उर्स कल
हजरत सआदत हुसैन नक्शबंदी मशीन वाले बाबा रह. का 24वाँ उर्स मुबारक घंटाघर के समीप स्थित दरगाह में कल 22 सितम्बर को अकीदत के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर सायं मजार शरीफ पर चादर पेश की जाएगी। रात 10 बजे महफिले मिलाद होगी। अलसुबह कुल शरीफ होगा। खादिम हाजी मो. शफी के अनुसार उर्स के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। जायरीनों के लिए मास्क का इस्तेमाल लाजिमी होगा। पी-2
0