जावरा21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- सैनिटाइज्ड से लेकर बच्चों काे डिस्टेंसिंग से बैठाने की तैयारी, समय भी किया आधा
9वीं से 12वीं तक के स्कूल अब तक सिर्फ स्टॉफ के लिए खुले थे। सोमवार से स्टूडेंट्स भी स्कूल आ-जा सकेंगे। बशर्ते किसी सब्जेक्ट के किसी चेप्टर को समझने में उन्हें परेशानी आ रही हो। अन्यथा बाकी पढ़ाई पूरी तरह ऑनलाइन ही रहेगी। चूंकि अभी स्कूलों में सिर्फ डाउट्स क्लियर सेशन ही चलेगा इसलिए 5 घंटे का स्कूल सिर्फ 2 से 3 घंटे का रहेगा। क्लास के बच्चों को एक साथ न बुलाते हुए डे-बाय-डे बुलाएंगे ताकि भीड़ भी ना हो और पढ़ाई भी हो जाए। सोशल मीडिया पर पैरेंटस को सूचनाएं भेजी जा रही हैं और स्पष्ट कहा है कि बिना उनके सहमति-पत्र के स्टूडेंट्स को स्कूल में एंट्री नहीं मिलेगी। स्कूल में अभी सिर्फ गाइडेंस दिया जाएगा। ये निर्णय अधिकतर प्राइवेट स्कूलों ने लिया है। सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक कक्षाएं नहीं लगाई जा सकतीं और बच्चों की भीड़ भी इकट्ठी नहीं करना है। प्रबंधन ने स्कूल को सैनिटाइज्ड कराने से लेकर डिस्टेंसिंग के साथ बच्चों को बैठाने के इंतजाम जुटा लिए हैं। चूंकि स्टाफ फुल टाइम आ रहा है, ऐसे में सब्जेक्टवाइस शेड्यूल बनाया है। बच्चों को लाने ले-जाने के लिए न बसें होंगी, न ड्रेस कोड लागू होगा। स्टूडेंट्स अपने साथ एक कॉपी व एक बुक ला सकेंगे। किसी भी वस्तु की शेयरिंग की मनाही रहेगी। पानी की बोतल भी घर से लाना होगी।
किसी सब्जेक्ट में दिक्कत हो, तभी बच्चे को स्कूल भेजें, डेढ़ घंटे की क्लास लगेगी
मॉडल स्कूल प्राचार्य पीसी पडियार ने बताया मंगलवार से स्कूल खुलेंगे। डेढ़ घंटे की क्लास होगी। सैनिटाइजर की दो ऑटोमैटिक मशीनें लगाई हैं। पहली शिफ्ट में 11वीं-12वीं, दूसरी शिफ्ट में 9वीं-10वीं के बच्चे आएंगे। अभिभावकों को सख्त निर्देश दिए है कि किसी सब्जेक्ट में दिक्कत हो, तभी बच्चे को स्कूल भेजें। बाकी ऑनलाइन स्टडी करवाएं। सेंटपॉल स्कूल प्राचार्य देवेंद्र मूणत ने बताया स्कूल खोलने का 25 सितंबर के बाद सोचेंगे। अभी टाइमटेबल सेट कर लिया है। एक टेबल पर एक बच्चा बैठेगा यानी 12 बच्चे एक कक्ष में बैठेंगे। आने-जाने का इंतजाम खुद करना होगा। जीनियस पब्लिक स्कूल संचालक राजेश शर्मा ने बताया बच्चों के समूह बनाए हैं। एक ग्रुप में 5 बच्चे रहेंगे। एक कक्षा में 10 बच्चों की एंट्री रहेगी। 30 मिनट का सेशन होगा। डाउटस क्लियर होते ही बच्चों को घर भेज देंगे। आते व जाते दोनों समय बच्चों को सैनिटाइज्ड करेंगे।
एक माह की फीस माफ, जुलाई से स्कूल खुलने तक 30% डिस्काउंट दिया
सन 2020-21 में शासन के निर्देशानुसार ट्यूशन फीस 1 अप्रैल से लिये जाने के आदेश थे। प्राचार्य देवेंद्र मूणत ने बताया अभिभावकों के हितों को ध्यान में रखते हुए सेंटपॉल काॅन्वेंट स्कूल प्रबंधन समिति ने निर्णय लिया कि अप्रैल की पूरी तरह माफ रहेगी और 1 जुलाई से जब तक स्कूल नहीं खुलते, इस बीच के माह में 30 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा।
क्या सोचते हैं स्टूडेंट्स
प्रियदर्शनी विद्युत कॉलोनी के 12वीं के छात्र अक्षत जोशी का कहना है कि ऑनलाइन स्टडी चल रही है। कोरोना के कारण स्कूल जाने का डर तो है लेकिन सुरक्षा के सारी व्यवस्था स्कूल में होती है तो स्कूल जा सकते हैं।
ये चाहते हैं पैरेंट्स
सरवन के विनोद सेनावत का कहना है कि बच्चों का भविष्य बर्बाद नहीं कर सकते। ऑनलाइन पढ़ाई भी उतनी अच्छी नहीं हो पाती है। ऐसे में जरूरी है कि स्कूल खुलें। स्कूल सुविधाएं जुटाएं और सैनिटाइजर सहित सारी व्यवस्था करें तो बच्चों को स्कूल भेजने के पक्ष में हैं।
0