भोपाल में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, मां के साथ काम करने वाला निकला आरोपी | bhopal – News in Hindi

भोपाल में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, मां के साथ काम करने वाला निकला आरोपी | bhopal – News in Hindi


आरोपी सागर पहले भी रेप के एक मामले में बागसेवनिया थाना इलाके से गिरफ्तार हो चुका है.

आरोपी (Accussed) सागर रैकवार शादी पार्टियों में लाइट (Light) लगाने का काम करता था. लड़की की मां भी आरोपी सागर के साथ काम करती थी. एक साथ काम करने की वजह से दोनों के बीच पहचान हो गई.

भोपाल.राजधानी भोपाल (Bhopal) में नाबालिग लड़की से गैंगरेप (Gang rape) का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में लड़की की शिकायत पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह घटना पुराने शहर के टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र की है.

नाबालिग लडकी की रिपोर्ट पर आरोपियों पर अपराध पोक्सो एक्ट का अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया. पुलिस अधिकारी ने इस मामले की जांच के लिए विशेष टीम बनायी थी. इस टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश देकर मुखबिर की सूचना पर श्याम नगर में रहने वाले आरोपी सागर रैकवार और कच्ची मस्जिद के पास रहने वाले जफरउद्दीन को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों ने नाबालिग लड़की के साथ रेप करने की बात कबूल की.

पीड़ित की मां आरोपी की परिचित थी
आरोपी सागर रैकवार शादी पार्टियों में लाईट लगाने का काम करता था. लड़की की मां भी आरोपी सागर के साथ काम करती थी. एक साथ काम करने की वजह से दोनों के बीच पहचान हो गई. इसी जान पहचान का फायदा उठाकर आरोपी नाबालिग के घर आने जाने लगा.

2019 में किया पहली बार रेप
पुलिस ने बताया कि पीड़िता को उसके घर में अकेले पाकर अप्रैल 2019 में पहली बार उसके साथ जबरदस्ती की. आरोपी ने लड़की को जान से मारने की धमकी दी थी. इसी का फायदा उठाकर उसने कई बार बच्ची के साथ रेप किया. इतना ही नहीं सागर एक दिन नाबालिग लड़की को अपने दोस्त के घर लेकर गया. वहां पर दोनों ने उसके साथ गैंग रेप किया. आरोपी सागर पहले भी रेप के एक मामले में बागसेवनिया थाना इलाके से गिरफ्तार हो चुका है.





Source link