दुबई: सनराजइर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) के पहले मैच में अर्धशतक जमाने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने कहा कि वह खुद 5 महीने के ब्रेक के बाद इस तरह के फॉर्म से हैरान हैं. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने 30 गेंद में 51 रन बनाए जिससे आरसीबी ने 5 विकेट पर 163 रन जोड़े. डिविलियर्स ने कहा, ‘मैं खुद हैरान हूं. दक्षिण अफ्रीका में हमने एक प्रतिस्पर्धी मैच खेला था जिससे थोड़ा आत्मविश्वास आया था.’
यह भी पढ़ें- IPL 2020: प्रीति जिंटा ने बाद अब नेस वाडिया ने भी उठाए अंपायरिंग पर सवाल
उन्होंने कहा, ‘एक 36 साल का खिलाड़ी जिसने 5 छह महीने से ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली, वो युवाओं के बीच आकर ऐसा खेले तो यह अच्छी शुरूआत है. खुश हूं कि बेसिक्स पर अडिग रहा. ’ उन्होंने पहले ही आईपीएल मैच में अर्धशतक जमाने वाले देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) की तारीफ करते हुए कहा, ‘वह काफी शर्मीला और कम बोलने वाला लड़का है. वह काफी हुनरमंद है और मुझे कुछ बोलने की जरूरत नहीं है.’
गौरतलब है कि आईपीएल 2020 के अपने पहले मैच में आरसीबी टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 विकेट से मात दी. इस मैच में एबी डिविलियर्स और देवदत्त पडीक्कल ने अपने बल्ले से टीम के लिए जरूरी रन बनाए. डिविलियर्स कई सीजन से आरसीबी से जुड़े हुए हैं. इस साल भी क्रिकेट फैंस को ‘मिस्टर 360 डिग्री’ से काफी उम्मीदें हैं.
(इनपुट-भाषा)