After a full day’s sizzle, relief showers fell in the evening; Rainfall speed increased at 10 pm, record 7-8 mm rain | दिनभर की उमस के बाद शाम को राहत भरी बौछारें; रात 10 बजे बढ़ गई बारिश की रफ्तार, 7-8 मिमी बारिश रिकॉर्ड

After a full day’s sizzle, relief showers fell in the evening; Rainfall speed increased at 10 pm, record 7-8 mm rain | दिनभर की उमस के बाद शाम को राहत भरी बौछारें; रात 10 बजे बढ़ गई बारिश की रफ्तार, 7-8 मिमी बारिश रिकॉर्ड


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • After A Full Day’s Sizzle, Relief Showers Fell In The Evening; Rainfall Speed Increased At 10 Pm, Record 7 8 Mm Rain

भोपाल4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल में दो दिन के ब्रेक के बाद राहत की बारिश हुई, दिन भर की उमस और गर्मी के बाद शाम को बारिश होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

  • बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र अगले 48 घंटे में मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से की ओर बढ़ने की संभावना है

भोपाल में दिनभर की उमस के बाद शाम को हल्की बौछारें पड़ीं। करीब 2 घंटे तक जारी रही हल्की बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। राजधानी में मंगलवार को बारिश का सिलसिला दोपहर बाद 3 बजे शुरू हुआ, इस दौरान न्यू मार्केट में 20-25 मिनट तेज पानी गिरा। इसके बाद शाम को 7 बजे के बाद बारिश शुरू हुई और रात को 10 बजे तक रफ्तार पकड़ ली। हालांकि ये भी ज्यादा देर तक नहीं रहा लेकिन गरज-चमक के साथ रिमझिम पानी बरस रहा है।

तस्वीर मोती मस्जिद इलाके की है।

तस्वीर मोती मस्जिद इलाके की है।

मौसम विभाग के अनुसार, अब तक 7-8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। पिछले एक हफ्ते से उमस और गर्मी पड़ रही है। भोपाल का तापमान अधिकतम 32.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि पिछले 24 घंटे में जीरो मिलीमीटर बारिश हुई थी।

दोपहर बाद 3 बजे न्यू मार्केट इलाके में 20-25 मिनट तक तेज बारिश हुई।

दोपहर बाद 3 बजे न्यू मार्केट इलाके में 20-25 मिनट तक तेज बारिश हुई।

इस बीच मौसम विभाग ने शहडोल संभाग के जिलों समेत बालाघाट, विदिशा और रायसेन में मूसलाधार पानी गिरने का ऑरेंज अलर्ट किया है। सागर, होशंगाबाद संभाग के जिलों के साथ ही रीवा सतना, सीहोर, राजगढ़, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, देवास और अशोकनगर जिलों में भारी वर्षा का यलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है। गरज-चमक के साथ छीटे पड़ने की संभावना रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, भोपाल, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में है।

अयोध्या नगर इलाके में रात को 10 बजे तेज पानी गिरा।

अयोध्या नगर इलाके में रात को 10 बजे तेज पानी गिरा।

बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र
उन्होंने बताया कि मौसम का यह पूर्वानुमान बुधवार सुबह तक मान्य है। आईएमडी के भोपाल केन्द्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी जीडी मिश्रा ने बताया, ‘बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र अगले 48 घंटे में मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से की ओर बढ़ने की संभावना है।’ जीडी मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश में अब तक 913 मिमी सामान्य बारिश के मुकाबले 936.6 मिमी वर्षा हो चुकी है। प्रदेश के कई स्थानों पर पिछले 24 घंटों में बारिश हुई है।

बारिश का सिलसिला शाम को 7 बजे के बाद शुरू हो गया था।

बारिश का सिलसिला शाम को 7 बजे के बाद शुरू हो गया था।

0



Source link