Deputy Collector and Tehsildar on leave for two days to protest against attack on revenue officials | राजस्व अधिकारियों पर हमले के विरोध में डिप्टी कलेक्टर व तहसीलदार दो दिन अवकाश पर

Deputy Collector and Tehsildar on leave for two days to protest against attack on revenue officials | राजस्व अधिकारियों पर हमले के विरोध में डिप्टी कलेक्टर व तहसीलदार दो दिन अवकाश पर


मुरैना14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में अफसरों ने राजस्व कार्यालयों में मांगी सुरक्षा

चौरई छिंदवाड़ा स सीधी जिले में एसडीएम समेत तहसीलदारों पर हमलों की दो घटनाओं के विरोध में जिलेभर के एसडीएम/डिप्टी कलेक्टर व तहसीलदार हड़ताल पर चले गए हैं। राजस्व अधिकारियों का कहना है कि गुंडागर्दी के अलाम दफ्तरों में काम करना मुश्किल होगा। ऐसे में राजस्व कार्यालयों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। सोमवार को राजस्व अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा।

सोमवार को जिलेभर के डिप्टी कलेक्टर व तहसीलदार व नायब तहसीलदार इकट्‌ठे होकर कलेक्टर अनुराग वर्मा के पास पहुंचे। राजस्व अधिकारियों ने मध्यप्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा संघ की मुरैना इकाई की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चौरई एसडीएम सीपी पटेल व उनके अधीनस्थ बंटी पटेल पर किए गए हमले का जिक्र करते हुए राजस्व अधिकारियों ने कहा कि ज्ञापन देने आए असामाजिक तत्वों ने एसडीएम के मुंह पर कालिख पोतने का प्रयास किया । इससे पहले सीधी में तहसीलदार कुसमीव लवलेश मिश्रा पर भी प्राणघातक हमला किया जा चुका है। इन हमलों का राज्य प्रशासनिक सेवा संघ, राजस्व निरीक्षक संघ, पटवारी संघ व कोटवार संघ भर्त्सना करता है।

लगातार हमलों के विरोध में प्रदेश के सभी राजस्व अधिकारी 21 व 22 सितंबर को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से सभी संगठन सरकार से मांग करते हैं कि राजस्व कार्यालयों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ताकि सुरक्षा के वातावरण में काम किया जा सके। ज्ञापन पर एसडीएम अंबाह समेत तहसीलदार पोरसा राजकुमार नागौरिया, मुरैना तहसीलदार भरत कुमार, अंबाह तहसीलदार सर्वेश यादव व अधीक्षक भू-अभिलेख के हस्ताक्षर हैं।

0



Source link