सेंवढ़ा5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- पुलिस थाना से 100 मीटर दूर हुई खूनी झड़प
सेंवढ़ा थाना से महज 100 मीटर दूर किराएदार और मकान मालिक के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि किराएदार और मकान मालिक ने एक दूसरे की पहले कुल्हाड़ी से मारपीट फिर हवाई फायर भी किए। घटना में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए और तीनों को इलाज के लिए ग्वालियर रैफर किया गया। रविवार देर शाम पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर सात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है और चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
थाना प्रभारी बेदेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि शनिवार-रविवार रात सोनू पुत्र रणवीर सिंह चौहान का किराएदार प्रमोद पुत्र नरेश सिंह यादव से मकान खाली करने को लेकर विवाद हो गया। घटना में सोनू उर्फ धमेंद्र चौहान, धमेंद्र बैस एवं राघवेंद्र चौहान को सिर, हाथ, सीने एवं पैर में गंभीर चोटें आईं। कुल्हाड़ी के घाव से खून से लथपथ तीनों लोगों को सिविल अस्पताल से सीधे ग्वालियर रैफर किया गया। घटना के दौरान नरेश यादव, प्रमोद यादव, संजू यादव एवं सुरेश यादव को मौके से गिरफ्तार किया गया।
रविवार को पुलिस ने ग्वालियर पहुंचकर सोनू के बयान लिए जिसके बाद चार नामजद के अलावा अन्य लोगों पर मारपीट के साथ गंभीर धाराओं में मामला कायम किया गया। वहीं प्रमोद पुत्र नरेश यादव की रिपोर्ट पर भी कुछ लोगों पर मारपीट एवं गाली गलौच करने का मामला कायम किया गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार इस दौरान जमकर हवाई फायरिंग हुई जिसके कारण पुलिस के अलावा पड़ौस में रहने वाले लोग भी एकत्रित हो गए।
0