मुरैना14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- मेजर जनरल श्रीवास्तव बोले- जल्द से जल्द निपटाएंगे समस्याएं
भूतपूर्व सैनिकों का एक सम्मेलन सोमवार को शहर की मित्तल धर्मशाला में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल से आए मेजर जनरल (रिटायर्ड) श्याम श्रीवास्तव मौजूद थे। इस सम्मेलन में जिलेभर से एक सैकड़ा पूर्व सैनिक एकत्रित हुए। पूर्व सैनिकों ने अतिथि श्रीवास्तव जी को बताया कि हमने वर्षों तक देश की सेवा की अब घर-परिवार की देखरेख की जिम्मेदारी हमारी है। लेकिन आज हमारी कई समस्याएं हैं, जो कैंटीन, पेंशन व शस्त्र लाइसेंस के नवीनीकरण से जुड़ी हुई हैं।
इनके लिए हमें बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। पूर्व सैनिकों की समस्याएं सुनने के बाद अतिथि मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव ने कहा कि मैं आपकी परेशानियों को अच्छी तरह से समझ सकता हूं। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि आपकी परेशानियों से संगठन के स्तर पर प्रशासन व सेना के अफसरों से चर्चा करूंगा।
0