बरेली6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पूर्व विधायक रामकिशन पटेल की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके बाद उनकी अस्पताल से छुट्टी हो गई। संक्रमित होने के बीच बडी संख्या में लोगों ने उनके स्वास्थ्य लाभ के प्रति अपनी सद्भावनाएं जताई हैं। इनसे अभिभूत श्री पटेल ने कहा कि लोगों का यह प्रेम हमेशा याद रहेगा।
पूर्व विधायक रामकिशन पटेल के पॉजिटिव होने की जानकारी ने सभी को चिंतित कर दिया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्रिमंडल के कई सदस्यों, पूर्व मंत्रियों, जिले के मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, पूर्व मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक रामपाल सिंह राजपूत, सुरेंद्र पटवा, उदयपुरा विधायक देवेंद्र पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पवन रघुवशी,मुदित शेजवार,दुगेश राजपूत,नरेन्द्र पटेल बाबूजी,राजेन्द्र पटेल भाजपा और कांग्रेस के प्रदेश, जिला और सभी स्तर के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
0