IPL2020: Virat Kohli & AB Devilliars salute these real heros in style | IPL 2020: जानिए कोहली क्यों बने ‘सिमरनजीत’, डिविलियर्स कैसे बने ‘पारितोष पंत’?

IPL2020: Virat Kohli & AB Devilliars salute these real heros in style | IPL 2020: जानिए कोहली क्यों बने ‘सिमरनजीत’, डिविलियर्स कैसे बने ‘पारितोष पंत’?


दुबई. कोरोना महामारी से चल रही वैश्विक लड़ाई के बीच आयोजित की जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला. यह नजारा था रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में पूरी टीम का एक अनोखे अंदाज में कोरोना योद्धाओं को सैल्यूट करने के लिए मैदान में उतरना. इसके अलावा कोहली के साथ ही टीम के दूसरे सबसे वरिष्ठ क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (AB Devilliars) ने अपने ट्विटर हैंडल को कोरोना योद्धाओं के नाम पर बदलकर एक और अनूठा अंदाज दिखाया.

कोहली बने सिमरनजीत सिंह
आरसीबी (RCB) के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के भी कप्तान कोहली ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान अहम भूमिका निभाने वाले ‘कोविड नायक’ के सम्मान में सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर अपना नाम हटाकर उसकी  जगह सिमरनजीत सिंह लिख दिया. सिमरनजीत सिंह चंडीगढ़ के ऐसे कोविड नायक हैं, जिन्होंने अपने बहरेपन के बावजूद महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद की है. इसके लिए उन्हें हर तरफ सराहा जा रहा है.

डिविलियर्स ने लिखा पारितोष पंत
आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भी कोहली की ही तरह अपने ट्विटर हैंडल पर अपना नाम बदलकर उसे एक कोरोना योद्धा का नाम दे दिया. डिविलियर्स ने अपना नाम बदलकर पारितोष पंत कर दिया. इसी तरह से मैच के दौरान जब आरसीबी के खिलाड़ियों ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर कदम रखा तो उन्होंने जो जर्सी पहन रखी थी, उस पर भी‘माई कोविड हीरो’ लिखा हुआ था.

आरसीबी ने जारी किए हैं दो वीडियो
आईपीएल के दौरान आरसीबी के खिलाड़ी कोविड-19 महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करने वाले लोगों का सम्मान करेंगे. इस बात की जानकारी आरसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल से दो वीडियो शेयर करते हुए सभी को दी है. इन वीडियो में कप्तान विराट आरसीबी के इस कैंपेन की जानकारी देने के साथ ही सभी लोगों से मास्क पहनने और बचाव करने जैसी अपील भी कर रहे हैं.





Source link