दुबई. कोरोना महामारी से चल रही वैश्विक लड़ाई के बीच आयोजित की जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला. यह नजारा था रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में पूरी टीम का एक अनोखे अंदाज में कोरोना योद्धाओं को सैल्यूट करने के लिए मैदान में उतरना. इसके अलावा कोहली के साथ ही टीम के दूसरे सबसे वरिष्ठ क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (AB Devilliars) ने अपने ट्विटर हैंडल को कोरोना योद्धाओं के नाम पर बदलकर एक और अनूठा अंदाज दिखाया.
The Royal Challengers wore the MY COVID HEROES jersey during practice yesterday, to pay tribute to all the REAL CHALLENGERS who have strived to make the world a better place during the pandemic
PlayBold IPL2020 WeAreChallengers MyCovidHeroes Dream11IPL pic.twitter.com/TLW7IiNSmq
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 20, 2020
कोहली बने सिमरनजीत सिंह
आरसीबी (RCB) के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के भी कप्तान कोहली ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान अहम भूमिका निभाने वाले ‘कोविड नायक’ के सम्मान में सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर अपना नाम हटाकर उसकी जगह सिमरनजीत सिंह लिख दिया. सिमरनजीत सिंह चंडीगढ़ के ऐसे कोविड नायक हैं, जिन्होंने अपने बहरेपन के बावजूद महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद की है. इसके लिए उन्हें हर तरफ सराहा जा रहा है.
My Covid Heroes Over the past few days we’ve been bringing stories of Real Challengers whove inspired us. To pay homage to every Covid Hero out there, RCB has decided to sport My Covid Heroes’ jersey throughout the Dream IPL PlayBold IPL2020 WeAreChallengers Dream11IPL pic.twitter.com/y7Xbs69cQ1
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 21, 2020
डिविलियर्स ने लिखा पारितोष पंत
आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भी कोहली की ही तरह अपने ट्विटर हैंडल पर अपना नाम बदलकर उसे एक कोरोना योद्धा का नाम दे दिया. डिविलियर्स ने अपना नाम बदलकर पारितोष पंत कर दिया. इसी तरह से मैच के दौरान जब आरसीबी के खिलाड़ियों ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर कदम रखा तो उन्होंने जो जर्सी पहन रखी थी, उस पर भी‘माई कोविड हीरो’ लिखा हुआ था.
आरसीबी ने जारी किए हैं दो वीडियो
आईपीएल के दौरान आरसीबी के खिलाड़ी कोविड-19 महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करने वाले लोगों का सम्मान करेंगे. इस बात की जानकारी आरसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल से दो वीडियो शेयर करते हुए सभी को दी है. इन वीडियो में कप्तान विराट आरसीबी के इस कैंपेन की जानकारी देने के साथ ही सभी लोगों से मास्क पहनने और बचाव करने जैसी अपील भी कर रहे हैं.