- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Madhya Pradesh Accident Death; Youth Dies On Spot After Falling From Moving Activiva In Bhopal And Man Found Dead In Sewer In Chhola
भोपाल4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल के करोंद में रेलिंग से स्कूटी समेत युवक नीचे गिर गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
- दो अलग-अलग घटनाओं में निशातपुरा और छोला मंदिर में नाले में डूबने के मामले
राजधानी भोपाल में दो अलग-अलग हादसों में दो युवकों की नाले में डूबने से मौत हो गई। निशातपुरा इलाके में एक युवक रेलिंग से सीधे नीचे गिर गया, जबकि एक अन्य हादसे में घर से गायब युवक नाले में मृत मिला। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

युवक स्कूटी समेत नाले में गिर गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पहला हादसा- रेलिंग से स्कूटी समेत गिरा
निशातपुरा पुलिस के अनुसार नगर निगम का करोंद बायपास पर बना नाला है। इसे दो साल पहले अमृत योजना के तहत जोड़ा गया, लेकिन अब तक उसे बंद नहीं किया गा है। ऐसे में सोमवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे करोंद निवासी 35 साल के मोहम्मद जुबेर स्कूटी से घर जा रहे थे। नाले की रेलिंग पार करते समय उनका गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और वे सीधे नाले में गिर गए। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लोगों ने आरोप लगाए कि नाले में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन निगम अब भी उदासीन बना हुआ है। अगर उसे ढक दिया जाता है, तो हादसे होने से बच जाएंगे।
दूसरा हादसा
इधर छोला मंदिर पुलिस के अनुसार 50 साल के भारत सिंह करोंद में रहते थे। सोमवार सुबह वे घर से काम पर जाने का कहकर निकले थे। देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। उनकी तलाश की गई। इस दौरान वे करोंद नाले में तड़के करीब साढ़े 3 बजे मृत मिले। मंगलवार को उनका पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है। हालांकि मौत नाले में डूबने के कारण बताई जाती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0